जौरा के स्कूल में अखंड भारत कार्यक्रम आयोजित, समाजसेवी बोले- जागरुक होना जरूरी
मुरैना (देवेश शर्मा)। मुरैना जिला के जौरा में एमडीएस स्कूल में सोमवार को अखंड भारत के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवी संस्था ने बच्चों को अखंड भारत के बारे में जानकारी दी।
Akhand Bharat program organized in Jaura’s school
इस माैके पर समाजसेवी मनोज सिकरवार ने कहा कि आजादी से पहले हमारा देश सोने की चिड़िया था। 14 अगस्त 1947 तक अखंड भारत था, उसके बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। इसके साथ ही भारत से पाकिस्तान अलग हुआ। कुछ समय बाद बांग्लादेश भी अलग हो गया। देश को विभिन्न हिस्सों में बांटा दिया गया। हमें देश के प्रति जागरूक होना होगा।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को फिर से महान बनाने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को देश को अखंड भारत बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में एमडीएस स्कूल के संचालक संतोष सिकरवार, प्रशांत जादौन, आरएसएस के नगर कार्यवाहक रुद्र दुबे समेत स्कूल स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।
Akhand Bharat program organized in Jaura’s school