Friday, September 12, 2025
Utility

एयर इंडिया ने डिजिटल प्रणाली में 20 करोड़ डॉलर लगाए, जल्द ही चैटजीपीटी की लेगा मदद

ब्यूरो रिपोर्ट। एयर इंडिया अब डिजिटल प्रणाली में 20 करोड़ डॉलर का इन्वेस्ट किया है। इस पुष्टि कंपनी ने की है। इसका रकम की मदद से एयरलाइन की डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि आधुनिकीकरण के तहत चैटजीपीटी संचालित चैटबॉट और कई अन्य पहल की जाएगी। एयरलाइन ने ‘विहान डॉट एआई’ नाम से एक रूपांतरण कार्यक्रम भी शुरू किया है।

नयी डिजिटल प्रणाली पर कर रही काम

एयर इंडिया ने कहा कि उसकी डिजिटल प्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयासों में प्रगति हुई है। कंपनी पहले ही नई डिजिटल प्रणाली, डिजिटल इंजीनियरिंग सेवाओं और कुशल डिजिटल कार्यबल के लिए लगभग 20 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है।

एयर इंडिया क्वॉन्टम कम्प्यूटिंग पर भी कर रही काम

कंपनी को उम्मीद है कि अगले पांच साल के दौरान निवेश की यह गति बरकरार रहेगी। इसके तहत पारंपरिक डिजिटल तकनीकों से लेकर आधुनिक कृत्रिम मेधा तक, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को लागू किया जाएगा। इसके अलावा, एयर इंडिया क्वॉन्टम कम्प्यूटिंग के अनुप्रयोग जैसे उभरते रुझानों को अपनाने पर भी विचार कर रही है। ग्राहकों से बेहतर जुड़ाव के लिए एयरलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप के आधुनिकीकरण, उपयोगकर्ता के अनुकूल ग्राहक सूचना प्रणाली, चैटजीपीटी संचालित चैटबॉट और उड़ान में आधुनिकी मनोरंजन प्रणाली पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *