Friday, November 15, 2024
MPNation

भोपाल में एयर-शो में वायुसेना ने दिखाया शौर्य, ​​​​​​​चिनूक की होल्डिंग पोजिशन; सूर्य किरण विमानों ने आसमान में बनाया त्रिशूल

भोपाल। भारतीय वायुसेना ने अपने 91वें स्थापना दिवस के मौके पर देश का सबसे बड़ा एयर शो किया। भोपाल में बड़ा तालाब पर किसी वॉटर बॉडी के ऊपर वायुसेना के जांबाजों ने ऐसे करतब दिखाए, जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। एयर शो में चिनूक, सूर्य किरण समेत चुनिंदा 65 लड़ाकू विमानों ने शौर्य दिखाया। डेढ़ घंटे तक इनके गर्जन से भोपाल का आसमान गुंजायमान रहा।

एयर शो के दौरान गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए।

तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। 9 सूर्य किरण विमानों ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया। भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया।

इस रोमांच का साक्षी बनने के लिए VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भीड़ रही। घरों और होटलों की छतों से लोगों ने शो देखा।

Air Force showed bravery in the air show in Bhopal, Chinook holding position; Surya Kiran planes created a trident in the sky, air force, bhopal news, MP news, air show 
सेना के चेतक हेलिकॉप्टर ने आसमान में तिरंगा लहराया।

धु्व हेलिकॉप्टर ने हवा में दिल का शेप बनाया

एयर शो में पहले Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की। मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। इस बीच सुबह 10.17 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे।

पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हर्कुलस, AN-32 प्लेन ने शौर्य दिखाया। 5 जगुआर एयरक्राफ्ट ने शमशीर फॉर्मेशन में करतब दिखाए। सारंग टीम के 4 HAL ध्रुव हेलिकॉप्टर ने हवा में दिल का शेप बनाया।

Air Force showed bravery in the air show in Bhopal, Chinook holding position; Surya Kiran planes created a trident in the sky, air force, bhopal news, MP news, air show 
बड़ा तालाब पर चिनूक ने पानी के ऊपर पोजिशन होल्ड की।

इंडियन एयरफोर्स को पसंद आया भोपाल

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो की थीम ‘पावर बियोंड बाउंड्रीज’ रही। हम हर साल नए शहर में शो करते हैं। इस बार भोपाल आए। भोपाल अच्छा शहर है। वायु सेना को पसंद आया। फाइटर प्लेंस को बर्ड्स से दिक्कत होती है। सर्वे के अनुसार यहां स्टैंडर्ड हाइट्स पर कम बर्ड्स मिले। यह एयर शो के लिए अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *