MP में पीएम एक्सीलेंस समेत 13 प्राइवेट काॅलेजों में शुरू होंगे AI कोर्स
भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) कोर्स शुरू होंगे। छात्रों को यह कोर्स नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। यह कोर्स IIT दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
AI courses will start in 13 private colleges including PM Excellence in MP
इसमें प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री काॅलेज आफ एक्सीलेंस और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालय शामिल हैं। इन कॉलेजों में दो एआई सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स संचालित करने की अनुमति दी गई है। दोनों सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कॉलेज में आठ-आठ सीटें रहेंगी। कोर्स के लिए संबंधित काॅलेजों में जल्द व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
AI courses will start in 13 private colleges including PM Excellence in MP
एग्जाम के आधार पर मिलेगा प्रवेश
दोनाें कोर्स में एडमिशन के लिए सिलेक्शन परीक्षा होगी। दोनों पाठ्यक्रम 90 घंटे के होंगे। सिलेक्टेड स्टूडेंट को एक हजार रुपए कॉशन मनी के रूप में जमा करनी होगी। कोर्स पूरा होने पर यह वापस कर दी जाएग।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि छात्र एक ही कोर्स में एडमिशन ले सकता है। कोर्स एक-दो महीने में शुरू किए जा सकते हैं।
AI courses will start in 13 private colleges including PM Excellence in MP