Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

रिजल्ट के बाद अब दिल्ली तक हलचल: BJP में CM के चेहरे को  लेकर चर्चा; हार से भावुक हुए नरोत्तम बोले- मैं लौटकर आऊंगा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला है। इसके भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार देर शाम तक भाजपा संसदीय दल की बैठक हो सकती है। इसमें मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री चयन को लेकर भाजपा जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है। ये पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि MP का मुख्यमंत्री कौन होगा।

मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत आधा दर्जन नेता सीएम पद के दावेदार हैं। एमपी से विधानसभा का चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी सीएम की रेस में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

CM हाउस में बधाई देने वालों का तांता

After the results, now there is stir in Delhi: Discussion in BJP regarding CM's face; Narottam became emotional after the defeat and said – I will come back, kalluram news, kamalnath, shivraj singh, MP BJP, MP election 2023, MP counting result, MP CM race, action after result
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी सीएम शिवराज को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।

मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को भी बधाई देने वालों का तांता लगा है। भोपाल और आसपास के जिलों से जीते प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। सोमवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह और विश्वास सारंग CM हाउस पहुंचे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी हलचल है। उधर, कांग्रेस कार्यालय में खामोशी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बंगले में मंथन कर रहे हैं। कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह को उनके बंगले पर पहुंचकर बधाई दी।

नरोत्तम हुए भावुक, बोले- हम समीक्षा करेंगे

After the results, now there is stir in Delhi: Discussion in BJP regarding CM's face; Narottam became emotional after the defeat and said – I will come back, kalluram news, kamalnath, shivraj singh, MP BJP, MP election 2023, MP counting result, MP CM race, action after result
रिजल्ट के दूसरे दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे। यहां उन्हाेंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सोमवार को दतिया पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही।’ जनादेश को हमेशा सिर-माथे पर लेना चाहिए। किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा है। मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं, लेकिन उनको अवसर जरूर देना चाहिए।’

हार के कारणों की समीक्षा करेगी कांग्रेस
हार के बाद MP कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ ने सोमवार को सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में होगी। इसमें हार के कारणों की विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस को इस चुनाव में मात्र 66 सीट ही मिल पाई हैं, जबकि 2018 में कांग्रेस के 114 विधायक चुनकर आए थे।

सिंधिया बोले- MP के मन में मोदी…
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘जहां तक मध्यप्रदेश का सवाल है तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी है।’ उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते हुए कहा, ‘प्रचंड बहुमत के साथ 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी।’ सिंधिया संसद के शीतकालीन सत्र के लिए दिल्ली में हैं।

After the results, now there is stir in Delhi: Discussion in BJP regarding CM's face; Narottam became emotional after the defeat and said – I will come back, kalluram news, kamalnath, shivraj singh, MP BJP, MP election 2023, MP counting result, MP CM race, action after result
नई सरकार के गठन को लेकर विधानसभा सचिवालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई।

16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू, आज बैठक
चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद प्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसे लेकर आज विधानसभा में बैठक है। विधानसभा सचिवालय अब रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल पहुंचने वाले विधायकों के स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं में जुट गया है। विधानसभा सचिवालय में प्रमुख सचिव एपी सिंह द्वारा बैठक लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का काम किया जा रहा है। नई विधानसभा के गठन के लिए विधायकों के रजिस्ट्रेशन और आवास की व्यवस्थाओं को लेकर भी इस बैठक में जिम्मेदारी तय की जा रही है।

मायावती बोली- माहौल से परिणाम अलग; यह रहस्यात्मक
मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों के नतीजों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है। ‘

उन्होंने लिखा, ‘पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना। यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है, जिस पर गंभीर चिंतन और इसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ‘भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *