रतलाम में सुसाइड के बाद लोगों ने किया थाने का घेराव, दो दिन पहले कॉन्स्टेबल ने मारे थे चांटे
रतलाम। रतलाम में शनिवार सुबह युवक के सुसाइड के बाद हंगामा हो गया। युवक को दो दिन पहले उसे किसी पर बात पुलिसकर्मी ने पीटा था। इसका सीसीटीवी आज सामने आया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने शाम को थाने का घेराव कर दिया। कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला बाजना थाना क्षेत्र का है। गणेश (23) पिता छगनलाल मईडा का शव शनिवार सुबह छावनी झोड़िया गांव स्थित घर में फंदे पर मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।
वीडियो सामने आने पर भड़के लोग
दोपहर में सीसीटीवी सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। गुरुवार रात छावनी झोड़िया गांव में शादी थी। वडियो में दिख रहा है कि गणेश अपने अन्य दो साथियों के साथ वहां सड़क किनारे खड़े हैं। इसी दौरान बाजना डायल 100 से थाने का कॉन्स्टेबल सफीउल्ला खां आया। उन्होंने गणेश से पूछताछ की। कॉन्स्टेबल गणेश को तीन-चार चांटे मारते दिख रहा है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है कि कॉन्स्टेबल सफीउल्ला खां को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।