पिता-बहन का मर्डर कर ऐश करने गोवा चला गया, ऑनलाइन होटल बुकिंग से पकड़ाया; बोला- शादी नहीं की, टोका-टाकी करते थे
इंदौर। इंदौर में रिटायर्ड बैंक अफसर पिता और बड़ी बहन की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया। गोवा पुलिस ने शनिवार रात उसे इंदौर पुलिस को सौंप दिया। रविवार देर रात उसे इंदौर लाया गया। मर्डर के बाद वह ऐश करने के लिए गोवा चला गया था।
आरोपी 46 साल की उम्र में भी शादी नहीं होने और पिता द्वारा बात-बात पर टोकने से वह नाराज था। उसका मानना था कि बहन ही पिता को भड़काती थी, इसलिए उसे भी मार दिया।
8 नवंबर मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र में नवलखा इलाके के वसुधैव कुटुम्बकम अपार्टमेंट में रहने वाले पुलिन धामन्दे उर्फ पुल्कित ने पिता किशोर धामन्दे (76) और बहन रमा अरोरा (53) की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद कई घंटों तक वह लाशों के पास ही बैठा रहा। इसके बाद गोवा भाग गया था। पुलिस को बैंक ट्रांजेक्शन से बदलती हुई लोकेशन मिलती रही। जैसे ही, वह होटल बदलने के लिए बुकिंग साइट पर गया, तो पुलिस को जानकारी लग गई। इसके आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पिता का एटीएम कार्ड ले गया था आरोपी
इंदौर पुलिस को आरोपी की लोकेशन पहले गुजरात फिर गोवा में मिली। वह लगातार अपने पिता का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। गोवा में जिस ATM से उसने रुपए निकाले, उसके सामने ही एक होटल में वह 10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक रुका था। इंदौर पुलिस चुनावी ड्यूटी के साथ वीआईपी मूवमेंट में थी। इसके चलते गोवा पुलिस से जानकारी शेयर कर मदद मांगी।

पैसे खत्म हुए तो दोनों एटीएम फेंके
आरोपी एक के बाद एक शहर बदल रहा था। खातों से रुपए निकालकर दोनों ATM फेंक दिए थे। बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर लोकेशन निकालकर उसे पकड़ने पहुंची इंदौर पुलिस ने होटल बुक कराने वाले ब्रोकर से बात की। जिस कॉटेज में वह ठहरा था, उसका पता चल गया। यहां पहुंचने पर आरोपी नहीं मिला। पता चला कि उसकी हरकतों के चलते होटल मालिक ने पांच दिन में ही कमरा खाली करने को कहा है।
इंदौर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसका फोटो लेकर तलाश जारी रखी। इसी बीच, मुखबिरों ने पुलिस को बस स्टैंड के पास लोकेशन बताई। इसके आधार पर शनिवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बोला- बात-बात पर टोकते थे पिता
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन पिता को उसके खिलाफ भड़काती रहती थी। वे बात-बात पर रोक-टोक करते थे। पिता ने कार भी ले ली थी। नौकरी करने के दौरान उसके रुपए भी पिता रख लेते थे। यह बात उसे अच्छी नहीं लगती।
उसके चेहरे पर अफसोस भी नहीं था। वह सोमवार दोपहर भी लॉकअप में बैठा रहा। सुबह उठकर यहां पुलिसकर्मियों से चाय भी मांगी।
1992 में माता-पिता के साथ गोवा गया था
आरोपी पुलिन धामन्दे 1992 में माता-पिता के साथ गोवा घूमने गया था। हत्या के बाद उसने सोचा कि वहीं जाकर सेटल हो जाएगा। आरोपी ने यहां पिता के अकाउंट से रुपए निकालकर कई दिन तक ऐश की। वो यहां काम की तलाश भी कर रहा था।