Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

इंदौर में छेड़छाड़ के बाद आधी रात थाने पर हंगामा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा

After molestation in Indore, there was ruckus at the police station at midnight, Hindu organization workers beat up the youth, indore, kalluram news, crime
हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पर भी हंगामा किया।

इंदौर। इंदौर के एमजी रोड क्षेत्र में शुक्रवार रात हंगामा हो गया। कृष्णपुरा के पास एक युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका तो विवाद हो गया। कार्यकर्ता युवक कर पिटाई कर उसे थाने ले आए। यहां युवक के परिजन भी आए।

सूचना पर खालपुरा राम मंदिर से रामगोपाल दास जी और अन्य लोग भी पहुंचे। दोनों पक्षों में यहां भी विवाद हुआ। कुछ देर में विधायक गोलू शुक्ला समेत भाजपा के कई नेता और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। यहां काफी देर घेराव और हंगामा चला। कार्यकर्ता मुस्लिम युवक के खिलाफ लव जिहाद व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि मां के साथ लड़की ने थाने में शिकायत की है। उसका बताया कि कृष्णपुरा छत्री के पास से वो जा रही थी, तो जाकिर नाम का युवक ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 363, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वह छत्रीपुरा क्षेत्र का ही रहने वाला है। युवक की हरकत को वहां के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने देख लिया। वह उसे पकड़कर थाने ला रहे थे, तभी उसके परिजन आ गए। उन्होंने विरोध किया, तो विवाद की स्थिति बन गई। इस मामले में अलग से कार्रवाई की जा रही है।

चाकू की नोंक पर आरोपी ने की थी हरकत

हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने बताया कि नाबालिग के साथ आरोपी युवक ने चाकू की नोंक पर ज्यादती की। लड़की चिल्लाई तो दूर खड़े मंच के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लड़की को छुड़वाया। इसके बाद युवक को पकड़कर थाने लेकर आए। आरोपी लड़के के सपोर्ट में कुछ युवक आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *