इंदौर आए एक्टर सोनू सूद ने कहा- पोहा-जलेबी का टेस्ट गजब है, रोडीज ऑडिशन के लिए आए एक्टर
इंदौर। इंदौर में गुरुवार को कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी शामिल थे। वे यहां एक स्कूल में आयोजित प्रोग्राम के ऑडिशन के लिए पहुंचे थे। ऑडिशन खत्म होने के तुरंत बाद सभी वापस मुंबई लौट गए।
सभी फिल्मी हस्तियां दोपहर में फ्लाइट से पहुंचे। बाइपास स्थित एक स्कूल में एम टीवी पर प्रसारित होने वाले रोडीज के ऑडिशन रखे गए थे। ऑडिशन देने के लिए बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे। सोनू सूद युवाओं के बीच नजर आए। एक्टर सोनू सूद को देख युवाओं में भी जोश भर गया। सोनू सूद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इंदौर से मेरा पुराना कनेक्शन है। रोडीज के सीजन की शुरुआत में महत्वपूर्ण शहर चुने जाते है। इसमें इंदौर भी एक था। यहां के लोगों में जोश देखा अच्छा लगा। सब पलासिया का जलेबी और पोहा खाकर आए हैं।
उन्होंने कहा कि इंदौर में उनके रिलेटिव्स हैं। छुट्टियों में वे इंदौर ही आते थे। छप्पन दुकान, पलासिया, सराफा देखा है। पहली बार स्कूटर चलाना भी इंदौर में ही सीखा। मेरा इमोशनल कनेक्शन है इस शहर के साथ। फादर जब छप्पन और पलासिया लेकर आते थे, तब यहां खाने की बड़ी कमाल की दुकान होती थी, जो आज बेहतर हो चुकी है। इंदौर मुझे अपना घर ही लगता है। यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर बदल गया, तो काफी नई-नई चीजें दिखती है, लेकिन यहां के लोग आज भी वैसे ही हैं।
पिछली बार जब रोडीज होस्ट किया था, तो वह साउथ अफ्रीका में किया था। इस बार इसको और बड़ा करने के लिए इसमें कर्म और कांड बनाया जा रहा है। इसमें मैं कर्म हूं, प्रिंस कांड है, गौतम है, रिया है। देखेंगे कि जो गैंग लीडर्स हैं, वे कैसे प्रोटेक्ट करते हैं लोगों को। इसके साथ ही उनकी टीम की स्ट्रैटजी कैसी रहेगी, यह भी देखेंगे। हर व्यक्ति यहां अपनी तैयारी और अनुभव के साथ आएगा। ये सभी वे टीम मेंबर्स से शेयर करेंगे।
प्रोग्राम में जब एलिमेशन होते हैं, तब बड़ा मुश्किल दौर होता है। क्योंकि आप पार्टिसिपेंट्स से इमोशनली कनेक्ट होते हैं।
इंदौर के पोहे-जलेबी की तारीफ
सोनू सूद ने कहा कि हमें तो इंदौर का पोहा-जलेबी खींच लाता है। प्रिंस नरुला ने कहा कि जब हम पुराने ऑडिशन देखते हैं। हम देखते हैं कि कहां-कहां से हमें अच्छे लोग मिलते हैं। हमने इंदौर में पहले भी ऑडिशन किया। हमें यहां इंटरेस्ट्रिंग लोग मिलते हैं। जिन्हें शो में देखकर लोगों को मजा आता है। हमें ऐसा लगता है कि इंदौर में ऐसे लोग हैं, इसलिए हम इंदौर में वापस आए।