मुरैना में युवक को हाईवे पर घसीटा, लाठियों से पीटा; आरोपी को लगी गोली, दिल्ली रेफर

मुरैना। मुरैना में हाईवे पर युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक शुभम गुर्जर को कुछ लोग लाठी–डंडों से घसीट–घसीटकर पीटते दिख रहे हैं। इसी दौरान, मारपीट करने वाले देवेंद्र गुर्जर को गोली लग गई। उसे दिल्ली रेफर किया गया है। सराय छोला पुलिस ने शुभम गुर्जर समेत पांच लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। घटना 21 अक्टूबर की है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया।
वीडियो शुभम गुर्जर के परिजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बताया जा रहा है कि सराय छोला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 44 पर देवपुरी के पास शुभम कार से अपने दोस्तों के साथ धौलपुर की तरफ जा रहा था, तभी देवेंद्र उर्फ गीताराम गुर्जर और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। उसे गाड़ी से उतारा। शुभम के दोस्त भागकर छिप गए।
इसके बाद देवेंद्र ने शुभम को दोस्तों के साथ मिलकर हाईवे पर घसीट-घसीट कर लाठियों से पीटा। इससे शुभम का पैर फ्रैक्चर हो गया।
a young man was dragged onto a highway and beaten with sticks In Morena

हाथ जोड़ता रहा युवक, वे पीटते रहे
वीडियो में शुभम हाथ जोड़कर देवेंद्र से छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन वह लगातार पीट रहा है। वीडियो में देवेंद्र अन्य युवक को भी पीटता दिख रहा है, लेकिन वह खुद को गाड़ी का ड्राइवर बताकर अलग हो जाता है।
शुभम को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर देवेंद्र और साथी जाने लगे, तभी अचानक देवेंद्र के सीने में गोली लगी। उसे गंभीर हालत में ग्वालियर और फिर दिल्ली रेफर किया गया।
a young man was dragged onto a highway and beaten with sticks In Morena
पहले छात्रा को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि देवेंद्र गुर्जर और शुभम गुर्जर के बीच जीवाजी गंज में छात्रा को लेकर विवाद चल रहा है। सराय छोला थाना प्रभारी एसआई केके सिंह ने बताया कि वीडियो में देवेंद्र गुर्जर शुभम को पीट रहा है, ठीक है। लेकिन देवेंद्र गुर्जर को गोली लगी है, उसका दर्द पिटने वाले शुभम से ज्यादा है। वीडियो में ये भी तो नहीं दिख रहा कि शुभम ने गोली नहीं चलाई है। पुलिस ने शुभम को इलाज के बाद जेल भेज दिया।
a young man was dragged onto a highway and beaten with sticks In Morena

 
							 
							