भिंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों ने कार-बाइक जलाईं; आरोपियों के घर की खिड़कियां तोड़ीं

भिंड। भिंड में रंजिश के चलते पांच लोगों ने शनिवार देर रात युवक की लाठी–डंडों से पीट–पीटकर हत्या कर दी। वहीं, मृतक का मामा घायल हो गया, उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
घटना से गुस्साए जाटव समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया। कार और बाइक फूंक दिए। गांव में ऐहतियात को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना दबोह के रायपुरा गांव की है।
पुलिस के मुताबिक अली उर्फ रुद्र प्रताप सिंह जाटव (35) का गांव के कौरव परिवार से लंबे समय से विवाद था। दोनों पक्षों में आए दिन झगड़ा होता था। कई बार थाने में भी शिकायत की गई। शनिवार रात एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी–डंडों से पीट–पीटकर रुद्र प्रताप जाटव की हत्या कर दी।
A young man was beaten to death in Bhind

ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल रुद्र प्रताप को परिजन ग्वालियर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद जाटव समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगाें ने आरोपियों के घर हमला बोल दिया। आरोपियों के घरों की खिड़कियां पत्थर मारकर तोड़ दी। इसके अलावा, कार और बाइक में भी आग लगा दी।
सूचना पर एसपी असित यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी रणवीर कौरव, अंशु कौरव, प्रहलाद कौरव, राजीव कौरव और कुंअर सिंह कौरव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, आगजनी की घटना को लेकर भी अलग से मामला दर्ज किया गया है।
A young man was beaten to death in Bhind
एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य है। एहतियात के तौर पर बल तैनात किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।

 
							 
							