कटनी में भाजपा नेता के हत्यारों का शॉर्ट एनकाउंटर; CM बोले- आरोपियों को परिणाम भुगतना पड़ेगा

कटनी। कटनी जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या के दो आरोपियों को मंगलवार देर रातशॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल आरोपियों को जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ के कजरवारा में होने सूचना मिली थी। इसके बाद रात करीब 2 बजे पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से चार राउंड फायर किए गए।
A short encounter between the killers of a BJP leader in Katni, the accused were shot in the leg
एक दिन पहले की थी भाजपा नेता की हत्या
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर में भाजपा के पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक को बाइक सवार दो लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को लाइन अटैच कर दिया था।

CM बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
वारदात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
जानकारी मिलते ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। हाल में जबलपुर में संभागीय बैठक में निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पीड़ित परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में कानून और व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। जो कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा।
7 घंटे तक किया था परिजन ने प्रदर्शन
वारदात के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम किया था। उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया था। आरोपियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद 7 घंटे बाद रात में प्रदर्शन खत्म हुआ। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया।
एक आरोपी के पिता ने लगाई फांसी
घटन के बाद आरोपी प्रिंस के पिता नेल्सन जोसेफ ने आत्महत्या कर ली थी। नेल्सन के भतीजे ने बताया कि चाचा सुबह करीब 11:30 बजे घर आए। सबसे नॉर्मल बातचीत की और उसके बाद अंदर जाकर गेट लगा लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने जाली से देखा तो वे फांसी लगा चुके थे। घटना के समय ड्यूटी पर था।
A short encounter between the killers of a BJP leader in Katni, the accused were shot in the leg
18 साल से भाजपा से जुड़े थे रजक
नीलेश रजक पिछले 18 साल से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। 2023-24 में उन्हें पार्टी ने पिछड़ा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया था। इसके साथ ही, उन्हें बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। नीलेश रजक विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के करीबी माने जाते हैं।
A short encounter between the killers of a BJP leader in Katni, the accused were shot in the leg

 
							 
							