मामूली विवाद में साथी के गले में पेंचकस घोंपा, एक्सीडेंट दिखाने के लिए कंटेनर चढ़ाकर कुचल दिया, शव के उल्टे जूतों ने खोला राज
सागर। एक शख्स ने मामूली विवाद में अपने साथी के गले में पेंचकस घोंप दिया। इसके बाद मामले को दुर्घटना बताने के लिए उसे कंटेनर से कुचल दिया। आरोपी ने पुलिस के सामने बयान दिया कि साथी ड्राइवर की मौत एक्सीडेंट में हुई है। पुलिस और फॉरेंसिक जांच में हकीकत सामने आ गई। जांच के दौरान पुलिस को शव के पैरों में उल्टे जूते देख शक हुआ। जांच की तो हकीकत सामने आ गई। शनिवार शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला सागर का है।
2 फरवरी को सुरखी से करीब 10 किमी दूर सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर वेयर हाउस के सामने एक शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर ड्राइवर यतेंद्र सिंह (26) ने पुलिस को बताया कि मृतक राजू सिंह (34) उसका साथी है। राजू की मौत एक्सीडेंट में हुई है। दोनों आगरा के रहने वाले हैं।
टायर और सीट पर मिले खून के धब्बे
सुरखी थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक के पैरों में उल्टे जूते थे। पैर डिवाइडर पर थे। सिर सड़क पर था। घटनास्थल की परिस्थितियां देख मामला संदिग्ध लगा।
पुलिस ने यतेंद्र के कंटेनर की जांच की। केबिन में खून के धब्बे मिले। चप्पल पर भी खून लगा मिला। कंटेनर के पिछले पहियों में भी खून लगा था। पुलिस यतेंद्र को हिरासत में लेकर थाने ले आई। शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती करने पर टूट गया।
नशे में हुआ था झगड़ा
यतेंद्र ने बताया कि 31 जनवरी को साथी ड्राइवर राजू सिंह के साथ कंटेनर में चेन्नई से कोरियर का माल लोड करके निकला था। आधा माल हैदराबाद में उतारा। यहां से नोएडा के लिए रवाना हुए। नरसिंहपुर हाईवे के पास दोनों ने शराब पी और ढाबे पर खाना खाया। गाड़ी में एक बार फिर राजू विवाद करने लगा।
यतेंद्र ने बताया कि राजू ने उसे थप्पड़ मारे, तो उसने सुरखी थाना क्षेत्र में गाड़ी रोक दी। राजू ने रॉड उठाई और बोला कि गाड़ी चलाओ वरना मार दूंगा। इतना कहकर राजू ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर सोने चला गया। यतेंद्र गुस्से में था। उसने पेंचकस राजू की गर्दन पर मार दिया। राजू के बेहोश होते ही उसे कंटेनर से नीचे उतारा। पिछले पहिए के पास राजू का सिर रखा और कंटेनर चढ़ा दिया।
वारदात के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर कंटेनर खड़ा कर सो गया, जिससे पुलिस को लगे कि राजू की मौत दुर्घटना में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पेंचकस हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंका है। फिलहाल, पुलिस पेंचकस को तलाश रही है।