MP में नया ओंकारेश्वर अभयारण्य 611 वर्ग किमी का बनेगा, CM मोहन यादव ने की घाेषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश का नया ओंकारेश्वर अभयारण्य बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अभ्युदय कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अभयारण्य खंडवा और देवास जिले को मिलाकर बनाया जाएगा, जो 611 वर्ग किलोमीटर का होगा। डूब क्षेत्र को अभयारण्य से बाहर रखा गया है। सीएम ने कहा कि असम से जंगली भैंसा और गेंडे लाए जाएंगे।
इंदिरा सागर बांध के निर्माण की स्वीकृति के 39 साल बाद ओंकारेश्वर वन्यप्राणी अभयारण्य की उम्मीद अब पूरी हो रही है। खंडवा और देवास जिले के वन क्षेत्र को मिलाकर 611 वर्ग किलोमीटर में प्रस्तावित अभयारण्य के गठन का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित था।
समय-समय पर आपत्तियां और केंद्र सरकार के मापदंडों की वजह से अधिसूचना टलती रही। पांच साल पहले अभयारण्य को हरी झंडी मिलना लगभग तय हो गया था, लेकिन कालीसिंध लिंक परियोजना की वजह से अधिसूचना टल गई थी।
A new Omkareshwar sanctuary of 611 sq km will be built in MP
डूब क्षेत्र को अभयारण्य से बाहर रखेंगे
सीएम ने कहा कि ग्रामीण आबादी को बचाते हुए उनकी आय बढ़ाने के साथ ही संपूर्ण डूब क्षेत्र को अभयारण्य से बाहर रखा गया है, ताकि मछली पालन से जुड़े लोग प्रभावित नहीं हों। उनकी आजीविका में कोई परेशानी नहीं आए। इस नए 27वें अभयारण्य में बाघों की उपस्थिति भी है। इसके अलावा सोन कुत्ता, भालू, सांभर, हाइना, चीतल समेत कई प्रकार से जीव यहां आपको देखने को मिलेंगे।

सीएम ने मगरमच्छ छोड़ने समय की थी घोषणा
इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के वनविहार से लाकर 6 मगरमच्छों को छोड़ा था। इसमें दो नर और चार मादा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश नदियों का मायका है, यहां हर जीव स्वच्छंद हैं। अब मप्र के घड़ियाल असम तक भेजे जाएंगे।
ओंकारेश्वर अभयारण्य की घोषणा भी जल्द संभव है। जल्द ही नौरादेही अभयारण्य में नामीबिया के चीते छोड़े जाएंगे। मां नर्मदा को स्वच्छ रखने और जलीय तंत्र को मजबूत करने में ये मगरमच्छ अहम भूमिका निभाएंगे।
A new Omkareshwar sanctuary of 611 sq km will be built in MP
ओंकारेश्वर अभयारण्य में खंडवा-देवास वनमंडल शामिल
मुख्यमंत्री यादव के सामने वन विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभयारण्य को लेकर जानकारी दी।
बता दें, कि सामान्य वनमंडल खंडवा के कुल वनक्षेत्र 2,83,773.23 हेक्टेयर अंतर्गत प्रस्तावित ओंकारेश्वर अभ्यारण का कुल क्षेत्रफल 61,407.09 हेक्टेयर है, जिसमें खंडवा वनमंडल अंतर्गत पुनासा, मूंदी, चांदगढ़, बलडी परिक्षेत्र शामिल हैं।
वहीं, देवास वनमंडल के सतवास, कांटाफोड, पुंजापुरा, उदयनगर आदि परिक्षेत्र शामिल हैं। चार साल से ओंकारेश्वर अभ्यारण का प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए पड़ा था।
A new Omkareshwar sanctuary of 611 sq km will be built in MP
