Friday, October 31, 2025
MPNation

मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस के कोच की कपलिंग टूटी, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन; 100 मीटर पीछे छूटे तीन डिब्बे

A Mumbai-Bhagalpur Express coach's coupling broke, splitting the train in two
ट्रेन इस तरह दो हिस्सों में बंट गई।

सतना। मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से भागलपुर जा रही यात्री ट्रेन (12336) की कपलिंग टूटने से रेल दो हिस्सों में बंट गई। इससे तीन बोगियां अलग हो गईं। ये बोगियां करीब 100 मीटर पीछे छूट गईं। घटना मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रविवार–सोमवार रात करीब 2:54 बजे की है।

सूचना पर रेलवे अधिकारी और टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। S-1 कोच को अलग कर यात्रियों को शिफ्ट किया गया। ट्रेन को सुबह 7 बजे रवाना किया गया। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

A Mumbai-Bhagalpur Express coach’s coupling broke, splitting the train in two

S-1 कोच की कपलिंग टूटने से हादसा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कपलिंग टूटने से S-1 कोच, एक जनरल कोच और उससे लगा गार्ड यान ट्रेन से अलग हो गया।

रेलवे के तकनीकी जानकारों के अनुसार हादसे के समय कॉशन लगा होने से ट्रेन की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे थी। S1 कोच का कपलर टूटने से प्रेशर कम हो गया, जिस कारण ट्रेन के ऑटोमैटिक ब्रेक लग गए और ट्रेन रुक गई। ट्रेन से अलग हुए 3 कोच लगभग 100 मीटर पीछे ही छूट पाए थे।

एस-वन कोच अलग कर रवाना की ट्रेन

घटना की जानकारी मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, कॉमर्शियल एवं सीएनडब्ल्यू स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी समेत टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे टेक्निकल स्टाफ ने S-1 कोच को अलग कर डाउन ट्रैक को चालू किया।

इसके साथ ही S-1 कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट कर बाकी की 2 जनरल बोगियों को जोड़कर ट्रेन को सुबह 7 बजे भागलपुर के लिए रवाना किया गया। उधर, रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि कपलिंग टूटने के कारणों का पता लगाया जा सके।

A Mumbai-Bhagalpur Express coach’s coupling broke, splitting the train in two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *