उज्जैन में टोल पर एक दर्जन गुंडों ने मचाया उत्पात, पांच गाड़ियों और केबिन में तोड़फोड़
उज्जैन। उज्जैन में सोमवार रात ढाई बजे उज्जैन-जावरा स्थित टोल पर एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों टोल पर खड़े कर्मचारियों की पांच गाड़ियों और केबिन में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों ने मौके से भागकर जान बचाई। घटना उन्हेल रोड पर ग्राम चकरावदा में स्थित टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के टोल पर हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है।
बताया जाता है कि सोमवार को टोल कर्मचारियों ने एक बस को रोककर शुल्क मांगा था। इस पर ड्राइवर ने रात को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपयों की तलाश शुरू की है।
एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने मचाया उत्पात
भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि सोमवार-मंगलवार रात करीब 2 बजकर 20 मिनट पर चकरावदा टोल नाके पर चार कारों में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने उत्पात मचाया। आधा घंटे तक बदमाशों ने यहां हंगामा किया। बदमाश यहां लोहे के पाइप और रॉड लेकर आए थे। बदमाशों ने टोल नाके के सभी केबिन और उसमें रखे सामान को तोड़ दिया। पार्किंग में खड़ी दो एंबुलेंस और पांच गाड़ियों के कांच भी फोड़े। इसके बाद बदमाश उन्हेल रोड की ओर भाग निकले।
बस वाले से टोल मांगा, तो दी थी धमकी
टोल मैनेजर लक्की खान ने बताया कि सोमवार को रातड़िया बस सर्विस की बस को रोक कर उससे टोल मांगा था। चालक ने विवाद करते हुए देख लेने की धमकी दी थी। चालक ने कहा था कि रात को बताते हैं कि टोल क्या होता है। आशंका है कि चालक के साथियों ने ही उत्पात मचाया है। गौरतलब है कि 17 नवंबर 2021 में भी बदमाशों ने टोल पर हमला किया था।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
सभी बदमाश चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे। आते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। मंगलवार को भैरवगढ़ पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।