पंंडित धीरेंद्र शास्त्री हवा में उड़े, अमेरिकी पुलिस पकड़ ले गई; बोले- AI से डीप फेक वीडियो बनाकर बदनाम करने की साजिश

खजुराहो। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के डीप फेक वीडियो सामने आए हैं। किसी वीडियो में वे हवा में उड़ते दिख रहे हैं, तो किसी में अमेरिकी पुलिस उन्हें पकड़कर ले जा रही है।
खजुराहो में दिव्य दरबार लगाने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उन्हें बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश रची जा रही है। विदेशी ताकतें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर डीप फेक वीडियो बना रही हैं। इसके बाद इन्हें वायरल किया जा रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम खुले मंचों से हली उल्लाह वालों की ठठरी बांधते, तो वे क्या चुप बैठे होंगे? उनका जितना बस होगा, उतना ही वह हमारा बुरा करते होंगे।
A conspiracy to defame Pandit Dhirendra Shastri by creating a deepfake video using AI
पदाधिकारी बोले– स्पॉन्सर्ड हैं वीडियो
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमारे ही बड़े पद पर बैठे पदाधिकारी ने बताया कि IT की 22 सदस्यीय टीम आपके पीछे लगी है, जो AI जनरेटेड वीडियो बनाकर वायरल करती है, उन वीडियो को स्पॉन्सर्ड कहते हैं, जिसमें पैसे लगाए जाते हैं, जिससे उनकी बदनामी हो सके।
शास्त्री ने अपनी जीवनशैली पर कहा, हम जैसे कमरे में रहते हैं, वैसे ही बाहर रहते हैं। हमको कुछ डर नहीं है। जो भगवान करेंगे, वो होगा, उन्हीं के भरोसे हैं।

तांत्रिकों की दुकानें बंद, बालाजी करते हैं रक्षा
शास्त्री ने कहा, कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गई, क्या वे चुप बैठे होंगे? उनके पास जितनी शक्तियां होगी, सब छोड़ते होंगे। हमारी रक्षा बालाजी सन्यासी बाबा करते हैं।
उन्होंने भक्तों से कहा कि पूरी पृथ्वी तुम्हारे विरोध में लग जाए, अगर हनुमान जी तुम्हारे साथ हों, तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता। आप सभी हमारे चक्कर में नहीं, हनुमान जी के चक्कर में पड़ो।
A conspiracy to defame Pandit Dhirendra Shastri by creating a deepfake video using AI

 
							 
							