जबलपुर में स्टील गिलास रखकर फोड़ा बम, 5 साल के बच्चे के पेट में घुसा; मौत
जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में रविवार को कुछ बच्चों ने स्टील के गिलास के नीचे रखकर बम फोड़ा। पटाखा फूटते ही गिलास का टुकड़ा वहां खड़े 5 साल के बच्चे के पेट में धंस गया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना शाम करीब 6 बजे की है।
A bomb placed in a steel glass exploded in Jabalpur
यहां गोहलपुर थाना क्षेत्र के बधैया मोहल्ले में शाम को कुछ लोग भारत के T20 विश्व कप जीतने का जश्न मना रहे थे। स्थानीय निवासी दिनेश सोनी ने बताया कि रविवार शाम कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। खेल-खेल में पड़ोस के कुछ लड़के इकट्ठा हुए। सभी लोग मस्ती कर रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 12 साल थी। इस दौरान एक बच्चा अपने घर से स्टील का गिलास लेकर आया और बम के ऊपर रख दिया। पहली बार में पटाखा नहीं फटा, तो दूसरी बार फिर कोशिश की।
A bomb placed in a steel glass exploded in Jabalpur
इस बार भी बच्चों ने गिलास के नीचे पटाखा रखा। जैसे ही, आग लगाई, तो धमाके के साथ गिलास फट गया। गिलास का टुकड़ा वहां करीब 10 मीटर दूर खड़े 5 साल के दीपक ठाकुर के पेट में धंस गया। तेज चीख के साथ बच्चे के पेट से खून निकलने लगा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के माता-पिता सदमे हैं।
सूचना पर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
A bomb placed in a steel glass exploded in Jabalpur