Friday, September 12, 2025
Nation

केरल में टूरिस्ट बोट नदी में पलटी, 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुनंतपुरम। केरल में रविवार को हुए हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। यहां मलप्पुरम जिले में टूरिस्ट बोट पलट गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक बोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। मलप्पुरम के कलेक्टर वीआर प्रेमकुमार ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। बोट में सवार 5 लोग तैरकर किनारे आ गए थे। 10 लोगों को कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिन्नराई विजयन ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही, घटना की जांच का आदेश दिया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे।

बोट को किनारे पर लगाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Tourist boat overturned in the river in Kerala, 22 died, Rescue operation continues, beach accident, मुख्यमंत्री पिन्नराई विजयन
हादसे के बाद बीच पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

PM मोदी ने की 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- केरल के मलप्पुरम में नाव हादसे में लोगों की मृत्यु होने से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

सुबह 6 बजे से शुरू हुआ पोस्टमॉर्टम
हादसे में मारे गए 22 लोगों में से 15 की पहचान की जा चुकी है। सुबह 6 बजे से मृतकों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया है कि अभी तक नाव पलटने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केर​​ल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने हादसे पर दुख जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *