Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

गर्लफ्रेंड से मिलने गए बॉयफ्रेंड की पीट-पीटकर हत्या, भिंड में घरवाले लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े 

Boyfriend Murdered In Bhind
पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

भिंड। भिंड में गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक को उसके घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना रविवार त ड़के 3 बजे मिहोना के लेन का पुरा गांव की है। वह लड़की से मिलने गया था। लड़की के घरवाले लाठी-डंडे लेकर उस पर टूट पड़े। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई।

जितेंद्र सिंह बघेल (28) उर्फ जीतू लहार के साकेत नगर का रहने वाला था। लहार से लेन कापुरा गांव 15 किलोमीटर दूर है। घटना के दौरान गांव में चोर घुसने की अफवाह फैल गई। सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच गांव वाले भी इकट्‌ठे हो गए।

पुलिस ने उसे गंभीर हालत में रौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर परिवारवाले भी पहुंच गए। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मिहोना पुलिस ने युवक के भाई की शिकायत पर तीन लोगों को राउंड-अप किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Boyfriend Murdered In Bhind

दूर के रिश्तेदार के घर पहुंचा था जीतू

जीतू के साथ जिस घर में मारपीट की गई, वह उसके दूर के रिश्तेदार का है। युवक के भाई उपेंद्र ने बताया कि छोटे भाई जितेंद्र को शनिवार रात को फोन आया। वह बातचीत करते घर से निकला। मैं भी पीछे-पीछे आया। वह लेन का पुरा गांव पहुंचा और एक घर में गया। यहां लोगों ने घेरकर उसे पीटा। डर की वजह से मैं भाग गया और पुलिस को सूचना दी।

Boyfriend Murdered In Bhind

लड़की के परिजन बोले- गंदी नीयत से घुसा था

लड़की के परिवार के बुजुर्ग का कहना है कि रात में युवक घर में घुस आया था। मेरे लड़कों ने पकड़ लिया। वह गंदी नीयत से आया था। इस पर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट में घायल होने से मौत हो गई है। मेरे लड़कों को पुलिस पकड़कर ले गई है।

मिहोना थाना प्रभारी विजय केन का कहना कि डायल 100 पर सूचना मिली थी। युवक घायल हालत में मिला था।

Boyfriend Murdered In Bhind

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *