Sunday, July 27, 2025
MPPoliticsUtility

गुना-ग्वालियर में अडाणी ग्रुप करेगा 3500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा; 8 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले

Adani Group will Invest 3500 crore In Madhya Pradesh
सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित किया।

ग्वालियर (मागवेंद्र शर्मा)।  अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 3500 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगा। इससे साढ़े चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके तहत गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में इन्वेस्ट होगा। बदरवास में महिला ऑपरेटेड जैकेट फैक्ट्री लगाई जाएगी।

यह बात अडाणी ग्रुप के करण अडाणी ने ग्वालियर में बुधवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कही। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर की।

अडाणी के अलावा, गोदरेज, अंबानी ग्रुप ने भी निवेश की घोषणा की। इसके अलावा, प्रदेश में आठ हजार करोड़ इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव मिले। इसमें 35 हजार लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

Adani Group will Invest 3500 crore In Madhya Pradesh

Adani Group will Invest 3500 crore In Madhya Pradesh
कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

यह तीसरा कॉन्क्वेलव

मध्यप्रदेश में 6 महीने में यह तीसरा कॉन्क्लेव है। इससे पहले, जुलाई में जबलपुर और फरवरी में उज्जैन में कॉन्क्लेव हो चुके हैं। उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं।

9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 4 सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए मालनपुर में नई यूनिट शुरू की गई है।

Adani Group will Invest 3500 crore In Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री बोले- ग्वालियर-भिंड-मुरैना की अलग पहचान

कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर-भिंड-मुरैना की अपनी अलग पहचान है। ग्वालियर जहां ग्वालव ऋषि के नाम से है। वहीं, संगीत सम्राट तानसेन, महारानी लक्ष्मी बाई, राजमाता विजया राजे सिंधिया की वजह से पहचाना जाता है।

कौन सा ग्रुप कितना निवेश करेगा

अडाणी ग्रुप- 3500 करोड़ : गुना में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, शिवपुरी में डिफेंस सिस्टम की फैक्ट्री, बदरवास में महिला ऑपरेटेड जैकेट फैक्ट्री

गोदरेज ग्रुप- 450 ग्रुप: पर्सनल केयर, होम केयर प्रोडक्ट, ग्वालियर के मालनपुर में नई यूनिट

अंबानी ग्रुप- 150 कराेड़: फर्टिलाइजर एवं बायोगैस सेक्टर

ट्रॉपिकल फूड– 500 कराेड़

Adani Group will Invest 3500 crore In Madhya Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *