‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ बुक पर करीना का हाईकोर्ट में जवाब- किसी को ठेस नहीं पहुंचाई; ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
Kareena Kapoor Book ‘Pregnancy Bible’ Controversy
भोपाल। एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर हो रहे विवाद को लेकर कहा कि किताब का टाइटल किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस या आहत पहुंचाने वाला नहीं है। करीना ने मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट में जवाब पेश किया।
करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को बुक लॉन्च की थी। उन्होंने किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया था। जबलपुर के वकील किस्ट्रोफर एंथोनी ने 2022 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर करीना कपूर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था।
Kareena Kapoor Book ‘Pregnancy Bible’ Controversy
10 सितंबर को अगली सुनवाई
मामले में पहली सुनवाई अगस्त 2022 में हुई थी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनाने का कहा था। वकील एंथोनी ने कोर्ट में मेमोरेंडम लगाया। 10 मई को फिर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस कर जवाब मांगा था। अब मामले में 10 सितंबर को जस्टिस जीएस अहलूवालिया की कोर्ट में सुनवाई होगी।
Kareena Kapoor Book ‘Pregnancy Bible’ Controversy
करीना के वकील ने ये दिए तर्क
करीना कपूर और जगन्नाथ पब्लिकेशन ने हाईकोर्ट में रिप्लाई याचिका दायर की है। उनके वकील दिव्य कृष्ण बिलैया ने कोर्ट को बताया कि- प्रेग्नेंसी बाइबल नाम की बुक में किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की गई है, और न ही ऐसी मंशा थी। वकील दिव्य कृष्ण बिलैया ने किताब के समर्थन में ये तर्क दिए…
- करीना कपूर ने किताब लिखी है। जिसकी संविधान फ्रीडम टू स्पीच के तहत अनुमति देता है।
- एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी ने करीना के खिलाफ अंडर सेक्शन 294, 295 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की मांग की है। लेकिन, यह एफआईआर असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक ग्रंथ का अपमान करने वाले के खिलाफ होती है।
- किताब को बाइबल या किसी भी अन्य ग्रंथ का अपमान करने के उद्देश्य नहीं लिखा गया है।
- सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भी अपने कई जजमेंट में बाइबल शब्द का प्रयोग करता है और बाइबल शब्द का प्रयोग करते हुए अपने जजमेंट में हवाला देते हुए कहता है कि इटस बंच ऑफ गुड थॉट्स।
तीन साल पहले लॉन्च की थी किताब
करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी यह किताब लॉन्च की थी। किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने ऑनलाइन करण जौहर से चर्चा की और प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की। करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही।
Kareena Kapoor Book ‘Pregnancy Bible’ Controversy