Tuesday, December 10, 2024
MP

मुरैना के कैलारस में तल घरों में चल रहे बिजनेस, CM ने लगाई थी रोक

Businesses running on ground floors in Kailaras, Morena
कैलारस में इस तरह कई प्रतिष्ठान तलघरों में चल रहे हैं।

कैलारस (देवेश शर्मा)। कुछ दिन पहले दिल्ली में तलघर में चल रहे में चार छात्रों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने सख्ती की थी। सरकार के निर्देश दिए कि तलघर में चल रहे कोचिंग संस्थानों, बैंक और वर्कशॉप को बंद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।  इसकी जिम्मेदारी कलेक्टरों को सौंपी गई। बावजूद मुरैना के कैलारस में आदेश का पालन नहीं किया जा रहा।

कैलारस नगर परिषद के सीएमओ अमजद गनी ने कार्रवाई भी की, लेकिन अब कार्रवाई कुछ ही दुकानों पर सिमटकर रह गई। शहर में तलघरों में कई प्रतिष्ठान खुले हैं। कार्रवाई  न करने के कारण जो लोग तलघरों में प्रतिष्ठान खोले हैं, वे बेखौफ होकर तलघरों में दुकानें संचालित कर रहे है। नगर पालिका के अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

Businesses running on ground floors in Kailaras

दो स्कूलों पर हुआ था एक्शन

पहले शिक्षा विभाग ने दो स्कूलों पर कार्रवाई की, लेकिन नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही। पहाड़गढ़ रोड पर तलघरों में काम के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। इसके अलावा, इन तलघरों में वर्कशॉप से लेकर अन्य कार्य भी जारी है, जबकि इसी मार्ग से अधिकारियों का निकालना होता है। बावजूद वे इसे देखते रहते हैं।

Businesses running on ground floors in Kailaras

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *