Tuesday, December 10, 2024
MPUtility

इंदौर के करीब जानापाव, गुलावट बनेंगे टूरिस्ट प्लेस, मास्टर प्लान बनाकर होंगे डेवलप

Master Plan will be Draw To Develop Janapav Gulavat

भोपाल। इंदौर के करीब भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव, उज्जैन में शिप्रा नदी का उद्गम स्थल और गुलावट को टूरिस्ट प्लेस की तरह डेवलप किया जाएगा। इसके लिए सरकार मास्टर बनाएगी। यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

तीनों जगहों के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं जुटाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में जारी किए हैं। इसके बाद इंदौर जिले के तीन प्रमुख स्थानों जानापाव, उज्जैनी और गुलावट का संपूर्ण विकास किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस में विकास का प्रपोजल को लेकर बैठक हुई।

Master Plan will be Draw To Develop Janapav Gulavat

कलेक्टर आशीष सिंह ने जिला पंचायत के अफसरों को जल्द ही प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रोजेक्ट को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बैनल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Master Plan will be Draw To Develop Janapav Gulavat

पहले भी हुए हैं काम

बता दें कि जानापाव, उज्जैनी और गुलावट में पहले भी कई विकास कार्य किए जा चुके हैं। गुलावट में तो सांसद शंकर लालवानी द्वारा भी योजना बनाई गई थी। उन्होंने इंदौर से गुलावट तक बस चलाने की बात भी कही थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। इंदौर और आस-पास के इलाकों में गुलावट प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए फेमस है।

Master Plan will be Draw To Develop Janapav Gulavat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *