Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड अफसर के पास 5 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी, 85 लाख के जेवर; लोकायुक्त ने मारा छापा

Retired officer of Bhopal Municipal Corporation has property worth more than Rs 5 crore, jewelery worth Rs 85 lakh; Lokayukta raided, Lokayukata Action, Kalluram News, Today Updates, MP News, Bhopal
दिनभर अअफसर के घर और दफ्तर में कार्रवाई चलती रही।

भोपाल। भोपाल में नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री प्रदीप जैन के यहां 5 करोड़ की प्रॉपर्टी, 85 लाख के जेवर के बिल, लाखों के निवेश और विदेश यात्रा के दस्तावेज मिले हैं। बैंक लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को रिटायर्ड अफसर के घर और ऑफिस पर छापा मारा। जिस मकान में कार्रवाई की गई, वह उनके बेटे यश जैन के नाम है।

लोकायुक्त को पीके जैन के खिलाफ लोकायुक्त को वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी। कार्रवाई एयरपोर्ट रोड स्थित पाॅश लार्ड्स कॉलोनी में स्थित पीके जैन के घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तर की गई है।

टीम ने यहां से अहम दस्तावेज, लैपटॉप, कम्प्यूटर जब्त किए हैं। लैपटॉप और दो हार्ड डिस्क भी जब्त किए हैं। डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी।

Retired officer of Bhopal Municipal Corporation has property worth more than Rs 5 crore

Retired officer of Bhopal Municipal Corporation has property worth more than Rs 5 crore, jewelery worth Rs 85 lakh; Lokayukta raided, Lokayukata Action, Kalluram News, Today Updates, MP News, Bhopal
अफसर ने 6 हजार वर्गफीट में मकान बनवाया है।

विदेश में निवेश की कर रही जांच

लोकायुक्त के के मुताबिक प्रदीप जैन द्वारा विदेश में निवेश की सूचनाएं भी मिली हैं। जैन के फाॅरेन इन्वेस्टमेंट्स की जांच भी की जा रही है। जांच में फॉरेन ट्रिप के दस्तावेज मिले हैं। पीके जैन चार दिन पहले ही कनाडा से लौटे हैं। प्रदीप जैन से कनाडा टूर के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Retired officer of Bhopal Municipal Corporation has property worth more than Rs 5 crore

स्मार्ट सिटी में संविदा कर्मचारी हैं जैन

बता दें कि प्रदीप कुमार जैन नगर निगम भोपाल के रिटायर्ड इंजीनियर हैं। वे वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भोपाल में संविदा पर अधीक्षण यंत्री के पद पदस्थ हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी।

पीके जैन का मकान लॉर्ड्स कॉलोनी के प्लॉट नंबर 11 और 12 पर बना है। मकान का निर्माण 6 हजार वर्गफीट पर कोठीनुमा किया गया है। चारों तरफ सीसीटीवी लगे हैं। एक साल पहले ही उनका यह भव्य मकान बना है। यहां अंदर केवल सर्वेंट रहते हैं। जैन परिवार अधिकांश विदेश में ही रहता है। उनका बेटा कनाडा में सेटल है।

Retired officer of Bhopal Municipal Corporation has property worth more than Rs 5 crore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *