मुरैना के जौरा में रोजाना 300 से ज्यादा किसानों को मिल रहे खाद के कूपन

मुरैना (चंद्र मोहन शर्मा)। मुरैना जिले के जौरा में किसानों को पर्याप्त खाद बांटने का बीड़ा प्रशासन ने उठाया है। जौरा में वितरण केंद्र की ओर से रोजाना करीब 350 टोकन का वितरण किया जा रहा है।
एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर के निर्देशन में पुरानी तहसील में खाद वितरण टोकन केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों के आधार कार्ड जमा कराए जाते हैं। इसके बाद एक दिन में करीब 300 से 350 किसानों को कूपन वितरित किए जा रहे हैं। एक किसान को पांच यूरिया की बोरी, पांच डीएपी 5 और एनपी खाद के कूपन दिए जा रहे हैं।
More than 300 farmers are getting fertilizer coupons every day in Jaura
खाद्य वितरण प्रभारी विकास जैन का कहना है कि खाद वितरण मंडी गोदाम से किया जाता है। यदि एक ही जगह टोकन व खाद दिया जाएगा, तो भीड़ लगेगी। इससे जाम के हालात भी बनेंगे।
किसान बोले- 15 मिनट में मिल गया कूपन
खाद लेने आए जैतपुर के रहने वाले पवन त्यागी ने बताया कि 10 मिनट में अंगूठा लगाकर कूपन मिल गया। वहीं किसान कृष्णकांत यादव का कहना था 10 या 15 मिनट में ही कूपन उपलब्ध हो गया। सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिसकर्मी भी तैनात हैं।
More than 300 farmers are getting fertilizer coupons every day in Jaura