Thursday, December 12, 2024
MPNation

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, 2 घायल; मंदिर से सटकर बने मकान का हिस्सा ढहा

 

8 children killed, 4 injured after wall collapses into ocean; Part of the house built adjacent to the temple collapsed, Kalluram News, Today Updates, Accident, MP Shahpur Sagar Wall Collapse Tragedy , Sagar News
इस मकान के मलबे काे जेसीबी की मदद हटाया गया।

सागर। सागर में रविवार सुबह मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। ज्यादातर की उम्र 8 से 15 साल है। मलबे को जेसीबी की मदद से हटाकर शव और घायल बच्चों को निकाला गया। हादसा रहली विधानसभा के शाहपुर में हुआ।

शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा हो रही है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने जाते हैं। रविवार को छुट्टी होने से शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी पहुंचे थे।

9 children killed as wall collapses In Sagar

मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उससे सटे मकान की दीवार अचानक ढह गई। 50 साल पुराना मकान मुलू कुशवाहा का है। लगातार बारिश की वजह से मंदिर से लगी जमीन की मिट्‌टी भी धंस गई थी, जिससे हादसा हुआ।

सूचना पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया। ​​​​​​रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे।

8 children killed, 4 injured after wall collapses into ocean; Part of the house built adjacent to the temple collapsed, Kalluram News, Today Updates, Accident, MP Shahpur Sagar Wall Collapse Tragedy , Sagar News
बच्चों के शव को अस्पताल लाया गया।
9 children killed as wall collapses In Sagar

इनकी गई जान

    • ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष)
    • नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष)
    • आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष)
    • प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष)
    • पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष)
    • दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष)
    • देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष)
    • वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष)
    • हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष)

    ये हुए घायल

    • सुमित प्रजापति
    • खुशबू उर्फ खुशी पटवा

4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाहपुर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का घोषणा की है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं।

9 children killed as wall collapses In Sagar
यह भी पढ़ें- 

रीवा में बच्चों पर जर्जर मकान की गिरी दीवार, चार की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *