Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

सिंधिया बोले- भाई-भाई को लड़ाती है कांग्रेस, राहुल गांधी के ईडी छापे की आशंका पर किया पलटवार 

Scindia said - Congress makes brothers fight, countered on Rahul Gandhi's fear of ED raid, Kalluram News, Today Updates, Jyotiraditya Scindhia, Gwalior, Politics
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर में पत्रकारों से बात की।

ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे की आशंका जताई थी।

सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां राजमाता विजयराजे सिंधिया टर्मिनल एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जानिए, क्या कहा था राहुल गांधी ने…

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे सोशल मीडिया पोस्ट किया। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ ईडी छापे की आशंका जताई। उन्होंने लिखा- ‘जाहिर है 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं।’

Scindia said – Congress makes brothers fight

कांग्रेस की झूठ बोलने की नीति

सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि जिनकी झूठ बोलने की नीति, देश काे विकास के पथ पर देखकर गौरव के बजाय ईर्ष्या की भावना है। वही लोग ऐसे नकारात्मक स्टेटमेंट देते हैं। कांग्रेस के लोग बहकाने की राजनीति कर रहे हैं। अपनी नकारात्मक सोच से देश को भटका रहे हैं। कांग्रेस ने मंडल आयोग समेत हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया है। पार्टी किसी और पर अंगुली उठाने से पहले अपने गिरेबां पर झांके।

Scindia said – Congress makes brothers fight

अक्टूबर से बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में अगर 4जी नेटवर्क का सरकारी दूरसंचार कंपनी द्वारा क्रियान्वयन करना है, तो विदेशी कंपनी का इक्विपमेंट इस्तेमाल नहीं करेंगे। भारत खुद का 4जी स्टेप बनाएगा। भारत अपनी टेक्नोलॉजी खुद बनाएगा। उसी के आधार पर लोगों को 4जी नेटवर्क देंगे। डेढ़ साल में भारत दुनिया में 5वां देश है, जिसके पास खुद का 4जी नेटवर्क है।

अब यह पूरी तरह तैयार है। आज उसका टेस्टिंग हो गया है। देश के चारों कोनों में नेटवर्क लग चुके हैं। अब टावर लगाने का काम शुरू हो चुका है। अक्टूबर महीने तक 80 हजार टावर लग जाएंगे। मार्च 2025 तक 20 हजार टावर लग जाएंगे। इससे, अगले साल तक बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। इसी के आधार पर 5जी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।’

Scindia said – Congress makes brothers fight

दिल्ली का काउंटर मैगनेट बनने के लिए तैयार ग्वालियर

सिंधिया ने कहा, ग्वालियर में 28 अगस्त को इन्वेस्टमेंट समिट भी होने जा रहा है, जिससे शहर में निवेश आ सके। दिल्ली का काउंटर मैगनेट बनने के लिए ग्वालियर पूरी तरह तैयार है। इससे शहर में उद्योग आएंगे, तो रोजगार मिलेगा।

Scindia said – Congress makes brothers fight

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *