सिरोंज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा तालाब, पहली बारिश में ही फूटा; फसल बर्बाद

सिरोंज (रवि रघुवंशी)। विदिशा जिले के सिरोंज में एक तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यहां पहली बारिश में ही फूट गया। गांव वालों ने सरपंच सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
The pond in Sironj became a victim of corruption
मामला सिरोंज की ग्राम पंचायत सालपुर के डेंगरा गांव का है। इसकी शिकायत जनपद सीईओ वंदना शर्मा से भी की गई है।
गांव में किसान शांतिबाई ने हाल में पांच बीघा खेत की फसल के बीच अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब बनवाया था। पहली बारिश में ही तालाब की पार फूट जाने से बह गई। शांतिबाई ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने तालाब निर्माण में लापरवाही की है। तालाब फूटने के कारण खेत में लगी फसल खराब हो गई। शांतिबाई ने जनपद सीईओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जनपद सीईओ वंदना शर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। अगर ऐसा मामला है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
The pond in Sironj became a victim of corruption