मुरैना में टैंकर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, दो कांवड़ियों की मौत; चक्काजाम किया

मुरैना। मुरैना में कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे दबने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं, 10 कांवड़िए घायल हो गए। इनमें गंभीर घायल तीन लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। सभी लोग सोरों से कांवड़ भरकर ला रहे थे। हादसा सोमवार सुबह करीब 5:30 देवरी क्षेत्र में हुआ।
Tractor-trolley overturns after collision with tanker in Morena
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद हालात सामान्य हुए।
मुरैना के सिंहोनिया क्षेत्र में खड़ियाहार के पास गड़िया गांव के 18 लोग कांवड़ लाने के लिए सोरों गए थे। सभी लोग जल भर कर साेमवार को वापस लौट रहे थे। उनके दूसरे साथी पैदल कांवड़ लेकर चल रहे थे, जबकि बाकी 18 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे थे। सुबह करीब 5:30 बजे देवरी गांव के पास ग्वालियर की तरफ से आ रहे टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई।
Tractor-trolley overturns after collision with tanker in Morena
तीन गंभीर घायल ग्वालियर रेफर
हादसे में छोटू (37) पुत्र भरतलाल और आशु (26) पुत्र रामनरेश शर्मा ट्रॉली के नीचे दब गए। उनकी मौके पर मौत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मुरैना जिला अस्पताल भिजवाया। तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
घटना के बाद मौके पर मौजूद कांवड़िए सड़क पर बैठ गए। उन्होंने जाम लगा दिया। उनके साथ आसपास के ग्रामीण आ गए। आधे घंटे में सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। ASP अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Tractor-trolley overturns after collision with tanker in Morena