Sunday, July 27, 2025
MPCRIMENation

बेंगलुरु में हॉस्टल में घुसकर युवती को चाकू से गोदा, आरोपी भोपाल से गिरफ्तार; दोस्त के बॉयफ्रेंड ने की वारदात 

A girl was stabbed with a knife after entering a hostel in Bengaluru, the accused arrested from Bhopal; Friend's boyfriend committed the crime, Bhopal, Crime, Girl Murder, Kalluram News, Today Updates
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवती पर हमला करते दिख रहा है। इनसेट में युवती कृति कुमारी।

भोपाल। भोपाल के युवक ने बेंगलुरु में युवती की हत्या कर दी। आरोपी ने रात में हॉस्टल में घुसकर युवती को चाकू से कई वार किए। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवती पर वार करते दिख रहा है। युवती बिहार की रहने वाली है। पुलिस ने अभिषेक नाम के आरोपी को शुक्रवार को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती की दोस्त का बॉयफ्रेंड है। उसे शक था कि युवती की वजह से दोनों के रिलेशन खराब हुए हैं। वारदात मंगलवार रात की है। 

24 साल की कृति कुमारी बिहार की रहने वाली है। वह बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। यहां कोरामंगला इलाके में पीजी हॉस्टल में रहती थी। मंगलवार रात करीब 11 बजे युवक हॉस्टल में आ गया। 

A girl was stabbed with a knife after entering a hostel in Bengaluru

हाथापाई के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार किए

हॉस्टल में लगे सीसीटीवी में वारदात रिकॉर्ड हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हॉस्टल में घुसता नजर आ रहा है। वह युवती कमरे के सामने जाकर दरवाजा खटखटाता है। गेट खुलते ही वह कृति को बाहर खींच लेता है। दोनों के बीच हाथापाई हाेती है। आरोपी ने चाकू निकालकर युवती का गला पकड़ा। उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किए। आरोपी पेट और चेहरे पर भी वार करता है। इसके बाद लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया। 

मदद की हिम्मत नहीं जुटा सकी युवतियां

हमले के बाद खून से लथपथ कृति बैठ गई। वह मदद के लिए भी गुहार लगाती है। पीजी हॉस्टल के साथी धीरे-धीरे कमरे का दरवाजा खोलते हैं, लेकिन कोई भी मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। सहेलियों ने पुलिस को कॉल किया।  

A girl was stabbed with a knife after entering a hostel in Bengaluru

गर्लफ्रेंड से मिलने भोपाल से जाता था बेंगलुरु

जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले आरोपी अभिषेक ने हॉस्टल में हंगामा भी किया था। दरअसल, यहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती थी। वह कृति की सहेली है। परेशान होकर कृति ने सहेली को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया था। दोनों ने अभिषेक का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। अभिषेक को लगा कि उसका रिलेशन खराब कराने में कृति शामिल है। इसी का बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया।

A girl was stabbed with a knife after entering a hostel in Bengaluru

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *