जबलपुर में ट्रक ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले, हाइवा की टक्कर के बाद लगी आग
जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में हुए दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर जिंदा जल गए। एक ट्रक सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गया। इसके बाद दोनों में आग लग गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रीवा-नागपुर हाइवे पर पनागर थाना क्षेत्र के बननोदा के पास हुआ।
ट्रक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर तरफ आ रहा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों शवों को बाहर निकलवाया।
Truck driver-conductor burnt alive in Jabalpur
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश प्रयागराज से ट्रक जेसीबी लोड कर जबलपुर तरफ आ रहा था। ग्राम बमनोदा में हाइवा का चक्का पंचर हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। जेसीबी से लोड ट्रक जैसे ही पनागर थाना के बायपास के पास पहुंचा तो पीछे से हाइवा से जा टकराया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही ट्रक और हाइवा में आग लग गई।
Truck driver-conductor burnt alive in Jabalpur
ग्रामीणों का कहना है कि टक्कर के बाद आग तेजी से फैली थी। ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फंस गए। मृतकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने ट्रक मालिक को फोन कर घटना की सूचना दे दी है। प्रयागराज से ट्रक मालिक के जबलपुर आने के बाद ही मृतकों के नाम सामने आएंगे।
पनागर थाने में पदस्थ एसआई मयंक यादव ने बताया कि आशंका है कि ट्रक चालक के पास ही छोटा गैस सिलेंडर रखा था। इस कारण आग भड़की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Truck driver-conductor burnt alive in Jabalpur