इंदौर में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में 7 लाख लूटे, नकाब- रेनकोट पहनकर घुसा बदमाश; हवाई फायर कर कैशियर से बैग में रुपए भरवाकर भागा
इंदौर। इंदौर में पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) में मंगवार को दिनदहाड़े लूट हो गई। चेहरे पर नकाब और रेनकोट पहनकर बदमाश बैंक में घुस आया। बदमाश ने अंदर घुसकर हवाई फायर किया। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और फरार हो गया।
घटना स्कीम नंबर 54 में शाम करीब 4.30 बजे की है। बैग में करीब 7 लाख रुपए कैश होने की बात सामने आई है। मौके पर पुलिस के साथ क्राइम बांच की टीम भी जांच में कर रही है।
7 lakhs looted from Punjab National Bank in broad daylight in Indore
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। इसका रेनकोट और मास्क पहनकर बदमाश दिखा है। उसके कंधे पर बंदूक भी लटकी दिख रही है। पुलिस अब उसे तलाश रही है।
हवाई फायर कर दहशत फैलाई
एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास 315 बोर की बंदूक थी। बदमाश बैंक के अंदर आया। पहले फायर कर दहशत फैलाई। फिर कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग गया। आशंका है कि उसके साथ और भी लोग साथ होंगे।
7 lakhs looted from Punjab National Bank in broad daylight in Indore