जबलपुर में बदमाशों का उत्पात, पत्थर मारकर 13 कारों के कांच फोड़े; लोगों ने रोका तो चाकू दिखाकर डराया

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में सोमवार देर रात तीन नाबालिग बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी 13 कारों के कांच फोड़ दिए। रांझी थाने के सुभाष चौक से लेकर नई बस्ती तक लड़कों ने उत्पात मचाया। तीनों एक बाइक पर थे।
पत्थर मारकर उन्होंने शहीद भगत सिंह वार्ड के पार्षद निशांत झारिया की भी कार का कांच फोड़ा। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। आवाज सुनकर लोग घरों से निकले, तो लड़के चाकू दिखाकर धमकाते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
Miscreants created havoc in Jabalpur
घटना को लेकर लोगों में गुस्सा
बताया जा रहा है कि तीनों ही लड़के नशे में धुत थे। पार्षद निशांत झारिया के अलावा कोमल सिंह कोचर, राकेश कुमार व अन्य की कारों को नुकसान पहुंचाया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े किए हैं। पार्षद का कहना है कि घटना के बाद स्पष्ट है कि पुलिस गश्त को लेकर कितनी गंभीर है।
एक लड़के के पास से चाकू भी बरामद
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की, रात को ही उन्हें पकड़ लिया गया। तीन लड़कों में से एक के पास से चाकू भी बरामद किया गया है।
Miscreants created havoc in Jabalpur