Friday, September 12, 2025
MPUtility

जबलपुर में 10 प्राइवेट स्कूलों को लौटाने होंगे बढ़ाई फीस के 69 करोड़ रुपए, प्रशासन ने एक महीने का वक्त दिया

10 private schools in Jabalpur will have to return Rs 69 crore of increased fees, administration gave one month's time, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Action Against Private School, Today Updates, tility News
इस स्कूल के खिलाफ भी प्रशासन ने जुर्माना लगाया था।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में 10 प्राइवेट स्कूलों को बढ़ाई गई फीस के 69 करोड़ रुपए पेरेंट्स को लौटाने होंगे। प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर एक महीने का समय दिया है। फीस लौटाने का फॉर्मूला भी दिया है।

उदाहरण के लिए कोई स्कूल नर्सरी की सालभर की फीस 30,000 रुपए ले रहा है। प्रशासन ने फीस घटाकर 21,000 रुपए/साल कर दी है। यानी स्कूल को पेरेंट को प्रति छात्र 9000 रुपए लौटाने होंगे। यही फॉर्मूला हर क्लास के लिए लागू होगा।

स्कूल मैनेजमेंट भी कर सकता है अपील

प्रशासन ने स्कूल मैनेजमेंट को भी मौका दिया है कि वे जिला स्तरीय समिति के आदेश पर राज्य स्तरीय समिति के पास जाकर अपील कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया है।

ये एक्शन अभी सिर्फ फीस बढ़ाने पर है। यूनिफॉर्म, कोर्स में बढ़ोतरी की जांच भी चल रही है। गड़बड़ी मिलती है, तो स्कूलों को इसका बढ़ा हुआ पैसा भी पेरेंट्स को लौटाना पड़ेगा।

10 private schools in Jabalpur will have to return Rs 69 crore of increased fees

अब तक 21 गिरफ्तारियां, 30 फरार

एक महीने पहले प्रशासन ने 11 स्कूलों के 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इनमें स्कूलों के चेयरमैन, प्राचार्य, सीईओ, मैनेजर, सदस्य, एडवाइजर समेत 21 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 30 लोग फरार हैं।

कलेक्टर बोले- बढ़ाई फीस पर खुद निर्णय लें बाकी स्कूल

जांच टीम ने मंगलवार को रिपोर्ट पेश की है। सेंट अलाइसियस स्कूल पोलिपाथर, क्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा, सेंट अलाइसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर की 2018 से 2024-25 सेशन तक की बढ़ाई गई फीस को रद्द कर नई फीस लिस्ट जारी की है।

सोमवार को भी 6 स्कूल- लिटिल वर्ल्ड स्कूल कंटगा, क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर, चैतन्य टेक्नो स्कूल, ज्ञान गंगा आर्केड इंटरनेशनल स्कूल और क्राइस्ट चर्च डायसिसन स्कूल घमापुर की फीस कम करवाई गई है। आगे से पेरेंट्स को तय स्ट्रक्चर के मुताबिक ही फीस जमा करना होगी।

10 private schools in Jabalpur will have to return Rs 69 crore of increased fees

कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि बाकी के स्कूलों को भी मौका दिया है कि वो खुद बढ़ाई गई फीस पर निर्णय लें।

लिटिल वर्ल्ड स्कूल में सबसे ज्यादा फीस वसूली

मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम 2017 के तहत गठित जिला शिक्षा समिति की जांच जारी है। टीम ने पाया कि 81 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स से 69 करोड़ 19 लाख 88 हजार 654 रुपए ज्यादा फीस जमा कराई गई है।

कटंगा और तिलवारा में संचालित लिटिल वर्ल्ड स्कूल के संचालकों ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध फीस वसूली अभिभावकों से की। सेंट अलाइसिस के दो स्कूलों ने भी 17 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली की है।

10 private schools in Jabalpur will have to return Rs 69 crore of increased fees

इन 10 स्कूलों को लौटाना होगी फीस 

स्कूलों के नामछात्र संख्याइतने रुपए लौटाने होंगे
सेंट अलाइसियस स्कूल पोलीपाथर94028,14,53,410
क्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल जबलपुर140946,65,32,800
क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल सालीवाडा42902,67,25,800
सेंट अलाइसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर146109,10,03,020
लिटिल वर्ल्ड स्कूल कटंगा1123418,38,77,634
क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स (आईएससी) स्कूल95286,17,01060
चैतन्य टेक्नो स्कूल43054,62,33, 650
ज्ञान गंगा आर्केड इंटरनेशनल स्कूल44766,10,35,500
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर30394,61,58,800
क्राइस्ट चर्च डायसिसन स्कूल घमापुर61392,72,66, 980

10 private schools in Jabalpur will have to return Rs 69 crore of increased fees

स्कूलों और मैनेजमेंट के खिलाफ एक्शन

  • क्राइस्ट चर्च स्कूल कोएड सालीवाडा: चैयरमैन अजय उमेश जेम्स, मैनेजर एस नीलेश सिंह, प्राचार्य क्षितिज जैकब
  • स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर: चेयरमैन मधुरानी जयसवाल, निदेशक और सचिव पर्व जायसवाल, प्राचार्य मनमीत कोहली
  • क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गर्ल्स: चेयरमैन अजय उमेश जेम्स, प्राचार्य शाजी थॉमस, मैनेजर एलएम साठे
  • श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर: चेयरमैन संजीव गर्ग, प्राचार्य और सचिव जी रवींद्र, एडवाइजर सीएस विश्वकर्मा, डायरेक्टर भूपना सीमा, सुषमा श्री
  • सेंट अलाइसियस स्कूल पोलीपाथर: मैनेजर फादर एसजी विल्सन, प्राचार्य और सचिव सोमा जॉर्ज
  • ज्ञानगंगा ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल: अध्यक्ष दयाचंद जैन, उपाध्यक्ष विनीराज मोदी, सचिव भरतेश भारिल, कोषाध्यक्ष नीतिका जैन, प्राचार्य दीपाली तिवारी
  • सेंट अलाइसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर: प्राचार्य सीबी जोसफ
  • लिटिल वर्ल्ड स्कूल: सीईओ चित्रांगी अय्यर, मैनेजर सुबोध नेमा, प्राचार्य परिधि भार्गव
  • क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस: चेयरमैन अजय जेम्स, प्राचार्य एलएम साठे, सदस्य अतुल अनुपम इब्राहिम और एकता पीटर
  • सेंट अलाइसियस रिमझा: वाइस चेयरमैन फादर इब्राहिम, मैनेजर और प्राचार्य फादर जॉन वॉल्टर, सेकेट्री फादर सीबी जोसफ
  • क्राइस्ट चर्च जबलपुर डाइसिसशन स्कूल: चेयरमैन अजय उमेश जेम्स, मैनेजर एलएम साठे, प्राचार्य एकता पीटर, हेड ऑफ डायसिसन इंस्टीट्यूट शाजी थॉमस मैनेजर ललित सालोमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *