नर्मदापुरम में कार की टक्कर के बाद 10 फीट उछले बाइक सवार, तीन लोगों की मौत

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में तेज स्पीड कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात करीब सवा 10 बजे इटारसी के पास सनखेड़ा फोरलेन रोड बैतूल-औबेदुल्लागंज नेशनल हाईवे 46 पर हुआ।
स्विफ्ट डिजायर कार नागपुर से भोपाल की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। बाइक चालक ने फोरलेन पर गलत साइड से बाइक चढ़ा दी। रॉन्ग साइड में बाइक आ जाने से कार ड्राइवर स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार 10 फीट तक उछलकर गिरे। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में सनखेड़ा के रहने वाले नंदलाल पटेल (58), गोपालदास पटेल (55) और पुरानी इटारसी निवासी राजेंद्र यादव (45) की मौत हुई है।
रैसलपुर से लौट रहे थे बाइक सवार तीनों लोग
ठाकुरलाल चौधरी ने बताया कि उनके बहनोई गोपालदास पटेल, नंदलाल पटेल सनखेड़ा में एक ही मोहल्ले में रहते थे। राजेंद्र यादव उर्फ राजू पुरानी इटारसी के दीवान कॉलोनी में रहते थे। नंदलाल इटारसी में वेयरहाउस प्लांट पर मजदूरी करते थे। गोपालदास पटेल किसानी और दूध बेचने का काम करते थे। राजू यादव भी मजदूरी करते थे। तीनों एक ही बाइक से रैसलपुर से लौट रहे थे।
Bike rider jumped 10 feet after collision with car in Narmadapuram
इटारसी सिटी थाने के टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि तीनों बाइक सवारों को अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार सुबह तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन काे सौंप दिया।
कार से नागपुर की भोपाल जा रहा था परिवार, सभी सुरक्षित
इटारसी पुलिस ने कार (एमएच31 एफएक्स 0544) के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कार में बैठा परिवार सुरक्षित है। उन्हें चोट नहीं आई। हालांकि, कार आगे से क्षतिग्रस्त हुई है। परिवार नागपुर से भोपाल जा रहा था।
Bike rider jumped 10 feet after collision with car in Narmadapuram