फंदे पर मिले पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव, आलीराजपुर में परिजन ने जताई हत्या की आशंका

आलीराजपुर। आलीराजपुर में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले हैं। घटना अलीराजपुर जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के राउड़ी गांव की है। एसपी राजेश व्यास समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम काे भी बुलाया गया है।
पुलिस ने बताया कि राकेश पिता जागर सिंह, उसकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव फंदे पर लटके मिले। राकेश के चाचा सुबह घर पहुंचे, तो घटना का पता चला।
पड़ोसियों के मुताबिक राकेश पेशे से किसान था। उसने या परिवार के किसी सदस्य ने कभी परेशानी का जिक्र नहीं किया। वहीं, रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।
Dead bodies of husband wife and three children found hanging in Alirajpur
भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि परिवार खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता। यह हत्या है। पुलिस को इसकी जांच करना चाहिए। घटना के बाद गावं में शोक है।
एसपी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी राजेश व्यास ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना मिली थी। राकेश का घर उसके खेत के पास ही बना है। एफएसएल की टीम भी बुलाई है। साइबर टीम को भी लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।
Dead bodies of husband wife and three children found hanging in Alirajpur