Friday, September 12, 2025
MPCRIME

सागर में खाना मांगने की बात पर डंडे से पीट- पीटकर मां की हत्या, सोते समय किया हमला 

Mother murdered by beating her with a stick for asking for food in Sagar, attacked while sleeping, Kalluram News, Today Updates, Crime Sagar, Today Happening
हमले के बाद महिला की मौके पर मौत हो गई। 

सागर। सागर में देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में एक युवक अपनी बुजुर्ग मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने सोते समय हमला किया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार देर रात की है।

ग्राम कोपरा में कमलरानी पति मनमोद लोधी अपने बेटे अमोल लोधी (40) के साथ रहती थी। शनिवार देर रात बेटा अमोल नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उसने खाना मांगा, तभी विवाद हो गया। इसमें आरोपी बेटे ने डंडा उठाकर मां पर हमला कर दिया। बुजुर्ग मां के साथ डंडे से मारपीट की। मारपीट से सिर में गंभीर चोट लगने से मां की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद के दौरान चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोस पहुंचे, तो आरोपी भाग गया।

लोगों ने अंदर जाकर देखा तो कमलरानी मृत अवस्था में पड़ी थी। सूचना पर देवरी पुलिस गांव पहुंची। आरोपी बेटे अमोल के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई। पुलिस ने गांव के पास से ही आरोपी अमोल को गिरफ्तार कर लिया है।

Mother murdered by beating her with a stick for asking for food in Sagar

देवरी थाना प्रभारी निशांत भगत ने बताया कि पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपनी मां की हत्या की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
झगड़ालू प्रवृत्ति का है आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी अमोल झगड़ालू प्रवृत्ति का है। वह गांव के लोगों से भी विवाद करता रहता है। वह शराब का आदी है। आरोपी की आदतों से परेशान होकर कुछ समय पहले उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। मां के साथ भी आए दिन विवाद करता रहता था। आरोपी के खिलाफ देवरी थाने में पूर्व से चोरी, मारपीट समेत अन्य केस दर्ज हैं।

Mother murdered by beating her with a stick for asking for food in Sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *