Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

ग्वालियर में 8वीं मंजिल से गिरी 9वीं की छात्रा, मौत; मैसेज में लिखा- गुड बाय

9th class student falls from 8th floor in Gwalior, dies; Wrote in the message- Good bye, Kalluram News, Today Updates, Crime, Committe Suicide
इसी बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत हुई है। इनसेट में वर्षा शर्मा।

ग्वालियर। ग्वालियर में बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से 9वीं क्लास की छात्रा की गिरकर मौत हो गई। वह घर से दशहरा मैदान में सहेली से मिलने की कहकर निकली थी। वह गोला का मंदिर स्थित द लिगेसी अपार्टमेंट पहुंची। यहां कुछ देर सहेली के साथ बैठकर रोई। सहेली ने छात्रा के पिता को फोन कर यह बात बताई। जब तक परिजन अपार्टमेंट पहुंचे, तब तक छात्रा गिर चुकी थी।

घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस हादसा और खुदकुशी के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है, जबकि परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है।

केवी में पढ़ती थी, पिता सेना में जवान

वर्षा तिवारी (14) केंद्रीय विद्यालय में 9वीं की छात्रा थी। गोला का मंदिर कुंज विहार कॉलोनी फेस-2 में रहती थी। पिता कमल किशोर तिवारी सेना में जवान हैं। वह पंजाब के अमृतसर में पोस्टेड हैं। ग्वालियर में कमल किशोर की पत्नी लक्ष्मी, बेटी वर्षा शर्मा (14 वर्ष) व बेटा रहते हैं।

9th class student falls from 8th floor in Gwalior

दशहरा मैदान का कहकर निकली थी

वर्षा शुक्रवार शाम करीब 6.50 बजे घर से दशहरा मैदान के पास अपनी दोस्त मुस्कान से मिलने का कहकर निकली थी, लेकिन वह भिंड रोड धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास द लिगेसी अपार्टमेंट में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यहां उसकी सहेली डांस क्लास जाती है। यहां से सहेली मुस्कान ने उसके पिता को कॉल कर सूचना दी कि वर्षा रो रही है। आप आ जाओ या किसी को भेज दो, वह कुछ गलत कदम भी उठा सकती है।

वर्षा के परिजन यहां पहुंचे, तो वह अपार्टमेंट के पीछे के एरिया में नीचे फर्श पर खून से लथपथ पड़ी मिली। परिजन तत्काल उसे बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल और अभी तक की जांच में सुसाइड ही लग रहा है।

9th class student falls from 8th floor in Gwalior

सहेली को भेजा गुड बाय का मैसेज

वर्षा की सहेली मुस्कान ने पुलिस को बताया कि पहले उसे वर्षा का मैसेज आया था, जिसमें GOOD BY लिखा था। इस पर रिप्लाई कर पूछा कि ऐसा क्यों लिख रही है, तो उसका कहना था कि मेरा कोई दोस्त नहीं है। अब पुलिस यही पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार दोनों के बीच में क्या था।

मेरी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है

छात्रा के ताऊ रामसेवक शर्मा ने बताया कि बच्ची यदि ऊपर से गिरी है, तो उसके सिर में कहीं चोट नहीं है। मोबाइल भी नहीं टूटा है। वो उसके हाथ में ही मिला है। उसके गले से लेकर नीचे तक चोट है। ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कुछ न कुछ गलत हुआ है। क्योंंकि वह दशहरा मैदान की कहकर निकली थी। द लिगेसी अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर पहुंच गई। जहां एक साल पहले वह डांस क्लास जाती थी।

9th class student falls from 8th floor in Gwalior

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *