Sunday, July 27, 2025
MP

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वाॅटर कैनन से खदेड़ा, हल्के बल का प्रयोग; नीट एग्जाम-नर्सिंग घोटाले के विरोध में प्रदर्शन

Youth Congress workers were chased away with water cannon, use of mild force; Demonstration against NEET exam-nursing scam, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Congress News
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वॉटर कैनन से पानी की बौछार छोड़कर खदेड़ा।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में नर्सिंग घोटाले और नीट एग्जाम में धांधली का विरोध कर रहे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी छोड़कर खदेड़ा। स्थिति संभालने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी किया गया।

यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मीतेंद्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी कलेक्टोरेट का घेराव करना चाहते थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टोरेट जाने लगे। घंटाघर चौराहे पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक लिया। इससे कांग्रेसी भड़क गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने लगी। प्रदर्शनकारियाें को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया।

Youth Congress workers were chased away with water cannon in Jabalpur

प्रदर्शनकारियों ने जब बैरिकेड्स लांघने की कोशिश की, तो पुलिस ने वॉटर कैनन की मदद से पानी की बौछार की। पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय यादव के पैर में भी चोट आई है। इस दौरान 6 थानों की पुलिस तैनात रही। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Youth Congress workers were chased away with water cannon in Jabalpur, use of mild force; Demonstration against NEET exam-nursing scam, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Congress News
जबलपुर में कांग्रेसियों पर हल्के बल का प्रयाेग भी किया गया।

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मीतेन्द्र यादव ने कहा कि महात्मा गांधी और अंबेडकर जी की फोटो के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, पर पुलिस ने रोका और लाठियां बरसाईं।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नीट और नर्सिंग घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस कलेक्ट्रेट घेराव करने की कोशिश कर रही थी, पर धारा 144 लागू होने के कारण उन्हें समझाया गया, पर जब कुछ लोग नहीं माने, तो उन्हें रोककर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है।

Youth Congress workers were chased away with water cannon in Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *