Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

CM की नाराजगी के बाद सोम डिस्टलरीज सील, लाइसेंस भी सस्पेंड; शराब फैक्ट्री में 59 बाल मजदूर काम करते मिले थे

After CM's displeasure, Som Distilleries sealed, license also suspended; 59 child laborers were found working in liquor factory, Kalluram News, Som Disterlaries, Raisen, Action Against Som Disterlaries
बुधवार देर शाम को सोम डिस्टलरीज को सील कर दिया गया।

रायसेन। रायसेन में सोम डिस्टलरीज को बुधवार देर शाम सील कर दिया गया। दो दिन पहले शराब फैक्ट्री में 59 बच्चे काम करते हुए मिले थे। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी नाराजगी जताई है। सीएम के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है।

बता दें कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शराब फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की थी। इसमें पता चला कि बच्चों से काम करवाया जा रहा था। वहीं, मामले को रफा दफा करने की कोशिश अफसरों ने की, लेकिन मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास पहुंचा। उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

After CM’s displeasure Som Distilleries sealed

 शराब फैक्ट्री का लायसेंस भी सस्पेंड
आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल के निर्देश पर एडीओ सुदीप तोमर द्वारा शराब फैक्ट्री को सील कर दिया है। बताया गया कि आबकारी आयुक्त द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया था। जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर आबकारी आयुक्त ने शराब फैक्ट्री का लायसेंस सस्पेंड कर दिया है। एडीओ सुदीप तोमर ने बताया कि 20 दिनों के लिए लायसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। फैक्ट्री को सील कर दिया है।

After CM’s displeasure Som Distilleries sealed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *