Friday, December 6, 2024
MPCRIME

जबलपुर में चार बदमाशों ने दो छात्रों को चाकू मारा, एक की मौत; दूसरे ने 1.5 किलोमीटर दौड़कर बचाई जान

Four miscreants stabbed two students in Jabalpur, one died; Another saved his life by running 1.5 kilometers, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder, Jabalpur
छात्र शुभम की मौके पर मौत हो गई।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में रविवार अलसुबह पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों पर चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दूसरे छात्र ने डेढ़ किलोमीटर दौड़कर जान बचाई। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।

मृतक छात्र शुभम भूमरडे (27) और घायल मानस श्रीवास्तव बालाघाट के रहने वाला थे। दो साल से दोनों घमापुर में किराए से एक ही रूम में रह रहे थे।  शुभम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि मानस जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। दाेनों मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) की भी तैयारी कर रहे थे।

Four miscreants stabbed two students in Jabalpur

बाइक से घूमने निकले थे दोनों दोस्त

शुभम और मानस रात में बाइक से घूमने निकले थे। रांझी से घमापुर लौट रहे थे, तभी लालमाटी चुंगी के पास दो बाइक से आए चार हमलावरों ने रोक लिया। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले हमलावरों ने घेरकर चाकू से वार कर दिए। शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। मानस के सिर, पेट, पीठ में गहरे घाव हैं। वह घायल अवस्था में डेढ़ किलोमीटर तक दौड़ता हुआ रूम तक पहुंचा। साथ में रह रहे दूसरे दोस्तों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- 

खंडवा में ट्रॉले ने दो लोगों को कुचला, युवक की मौत

Four miscreants stabbed two students in Jabalpur, one died; Another saved his life by running 1.5 kilometers, Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder, Jabalpur
पीएम के बाद शुभम का शव परिजन को सौंप दिया गया।

किसी से विवाद नहीं, पढ़ाई में होनहार

छात्रों के दोस्त तनुज साहू ने बताया कि रात 3.30 बजे घायल हालत में मानस रूम पर पहुंचा। उसने बताया कि बदमाशों ने शुभम को चाकू से हमला कर दिया है। बात करते-करते वह बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद मानस के मोबाइल पर घमापुर थाना पुलिस का फोन आया। बताया कि शुभम की बॉडी सड़क किनारे मिली है।

रविवार सुबह शुभम और मानस के घरवालों को जानकारी दी गई। तनुज ने बताया कि शुभम और मानस का किसी से विवाद नहीं हुआ और न ही किसी से दुश्मनी थी।

Four miscreants stabbed two students in Jabalpur

दो दिन पहले ही बालाघाट से जबलपुर आए 

शुभम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि मानस जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। एक सप्ताह पहले दोनों छुट्टी पर घर गए थे। दो दिन पहले ही किताबें लेने जबलपुर आए थे। दोनों का बुधवार को फिर बालाघाट जाने का प्लान था।

यह भी पढ़ें- 

19-20 जून तक बालाघाट-डिंडोरी से MP में एंटर होगा मानसून

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई टीम

पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर घमापुर तक लगे सीसीटीवी खंगाले हैं। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मानस अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई हैं।

Four miscreants stabbed two students in Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *