Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

छिंदवाड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पति की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाला शव, 3 दिन बाद थाने जाकर बोली- चरित्र पर शक करता था, पीटता था

Anganwadi worker in Chhindwara killed her husband and put his body in a septic tank, after 3 days she went to the police station and said - used to doubt his character, used to beat him, Chhindwara, Crime, Murder, Kalluram News
छिंदवाड़ा में आरोपी महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।

छिंदवाड़ा (राजेश दीक्षित)। छिंदवाड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही पति की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। तीन दिन तक उसने किसी को कुछ नहीं बताया। जब घर में बदबू फैली, तो शनिवार देर रात थाने पहुंचकर वारदात कबूल कर ली। घटना बिछुआ पठार की है।

यहां रहने वाली शीला मसकोले ने पुलिस को बताया कि पति किशोर मसकोले उसके चरित्र पर शक करता था। इस कारण आए दिन मारपीट भी करता था। रोज-रोज की मारपीट और तानों से तंग आकर पति का गमछे से गला घोंट दिया। इसके बाद शव सेप्टिक टैंक में डालकर ऊपर से ढक्कन लगा दिया।

Anganwadi worker in Chhindwara killed her husband and put his body in a septic tank

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। सेप्टिक टैंक से शव बरामद कर लिया गया है।

जमीनी विवाद भी बताई जा रही वजह

महिला के दो बेटे हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। बेटे प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। घटना के पीछे की वजह जमीनी विवाद भी बताई जा रही है। बेटों और पिता से खेत को लेकर अनबन चल रही थी। पुलिस पूछताछ के लिए बड़ी बहू को थाने लेकर आई है। पुलिस के मुताबिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि 13 जून की सुबह 11 बजे की उसने हत्या की थी।

Anganwadi worker in Chhindwara killed her husband and put his body in a septic tank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *