Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

इंदौर में बीटेक स्टूडेंट फंदे पर झूली, सुसाइड नोट में लिखा- जो बनना था, वह नहीं बन पाई 

BTech student hangs herself in Indore, writes in suicide note - What was to be made, could not be made, Indore, Kalluram News, Today Updates, Crime
वैष्णवी काफी होनहार थी। उसका शव सोमवार को फंदे पर लटका मिला।

इंदौर। इंदौर में बीटेक की छात्रा ने सोमवार शाम फांसी लगा ली। चचेरा भाई जब उसके घर पहुंचा, तो छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। उसने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है।

हीरा नगर टीआई पीएल शर्मा ने बताया कि वैष्णवी चौहान बुरहानपुर की रहने वाली थी। इंदौर में किराए से रह रही थी। वैष्णवी एलएनसीटी कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा थी। घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है – ‘अब सबसे विदा लेने का वक्त आ गया है। मैं सबकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। जो मुझे बनना था, वह नहीं बन पाई। मां-पिता, भाई, मौसी माफ कर देना।’

BTech student hangs herself in Indore

घर से बाहर रहने पर मां ने जताई थी चिंता

वैष्णवी के पिता सोमवार रात को ही इंदौर पहुंचे। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी से एक दिन पहले रविवार को बात हुई थी। उसका उपवास था। रात में मेघदूत गार्डन के पास दाल-बाफले खाने गई थी। तब उसकी मां से बात हुई थी। मां ने उससे पूछा था कि इतनी देर रात तक बाहर क्यों हो, इस पर बेटी ने घर पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद सोमवार तक बात नहीं हुई।

13 जून से हैं एग्जाम

पिता ने बताया कि 13 जून से वैष्णवी के बीटेक सेकंड ईयर के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। वह एग्जाम की तैयारी कर रही थी। बेटी हम सबको हिम्मत देती थी। ऐसे में सुसाइड कर ले, यह संभव नहीं। वह पढ़ने में भी होनहार थी। उसने बुरहानपुर से डिप्लोमा किया था। इसके बाद इंदौर में पढ़ाई करने की इच्छा जताई थी।

स्कॉलरशिप से पढ़ाई कर रही थी

वैष्णवी को स्कॉलरशिप मिली थी। उन्ही रुपयों से पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट कंपनी में जॉब भी कर रही थी। कुछ दिन पहले कोचिंग के चलते जॉब पर नहीं जा रही थी। परिवार में वैष्णवी से छोटा भाई मेहुल है, जो भोपाल से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा है। वहीं इंदौर में उसका चचेरा भाई रहता है, जो डिलीवरी बॉय है।

2 thoughts on “इंदौर में बीटेक स्टूडेंट फंदे पर झूली, सुसाइड नोट में लिखा- जो बनना था, वह नहीं बन पाई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *