Friday, September 12, 2025
MPPolitics

 शिवराज-सिंधिया ने मंत्रालय में संभाला कार्यभार, केंद्रीय मंत्री चौहान बोले- किसानों के सपने पूरे करूंगा 

Shivraj-Scindia took charge in the ministry, Union Minister Chauhan said - I will fulfill the dreams of farmers, Kalluram News, Poitical News, Politics, Today News, Today Happening
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में मंत्री पद संभाला।

भोपाल। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय के साथ ग्रामीण विकास विभाग मिला है। सिंधिया ने संचार विभाग का कार्यभार ग्रहण किया। वे बुधवार को पूर्वोत्तर विकास विभाग का पदभार संभालेंगे।

तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया।

डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को फिर से सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री बनाया गया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार संभाला। इनके अलावा, मोदी 3.0 कैबिनेट में ​​​शामिल​​​​दुर्गादास उईके को जनजातीय कार्य विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है जबकि सावित्री ठाकुर महिला बाल विकास विभाग में राज्यमंत्री बनाई गई हैं।

Shivraj-Scindia took charge in the ministry, Union Minister Chauhan said - I will fulfill the dreams of farmers, Kalluram News, Poitical News, Politics, Today News, Today Happening
दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंगलवार को पदभार संभाला।

Shivraj-Scindia took charge in the ministry

शिवराज बोले- मंत्रालय को समझे बिना दिल्ली नहीं छोड़ूंगा

कार्यभार संभालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्रालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मंत्रालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर की विजिट कर जानकारी ली। कमांड सेंटर में देश के विभिन्न राज्यों में फसल, क्रॉप वेदर, वर्षा या ड्रॉट एरिया की जानकारी सहित विभिन्न जानकारी ली।

उन्होंने अफसरों से कहा, ‘मैं आपका सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं, मैं सब चीजें समझे बिना दिल्ली नहीं छोड़ूंगा। भले ही प्रेजेंटेशन दो घंटे नहीं, चार-छह घंटे चले लेकिन मुझे पूरी जानकारी चाहिए। मैं आज देर शाम तक मंत्रालय में ही बैठकें करूंगा।’

शिवराज ने मंत्रालय के अधिकारियों को भाजपा का संकल्प पत्र सौंपा। कहा- मेरे लिए काम ही पूजा है। मिलकर काम करेंगे। आज मैं मोदी जी की गारंटी का संकल्प पत्र सौंप रहा हूं। इसे हर हाल में पूरा करना है। एक-एक क्षण का उपयोग करना है। भारत कृषि क्षेत्र में अद्भुत काम कर रहा है। इसे और बेहतर करना है। हमारे विभाग का नाम कृषि के साथ किसान कल्याण है। मतलब, अन्नदाता का कल्याण, उनकी जिंदगी बदलना ही हमारा मिशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *