Tuesday, July 8, 2025
MPCRIMENation

पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी आग, 10 किलोमीटर दूर से दिख रहा धुआं; 15 से ज्यादा दमकलें बुझाने में जुटीं

Fire breaks out in pipe factory in Pithampur, smoke visible from 10 kilometers away; More than 15 firefighters were involved in extinguishing the fire, Dhar, Dhar Fire, Factory Fire, Kalluram News, Today Happening, Mp News
धार के पीथमपुर में प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में इस तरह आग की लपटें उठती रहीं।

धार। धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पाइप फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 7 बजे आ लग गई। घटना सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पीवीसी फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पाइप रखे थे, इसलिए आग तेजी से भड़क गई। इसका धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।

पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर की 15 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। आग पर काबू पाने के लिए पानी फोम के साथ ही रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए तीन डंपर रेत मंगवाई गई है।

हालांकि फैक्ट्री में कोई जनहानि या किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। कारण- कर्मचारियाें की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। एहतियात के तौर पर एम्बुलेंस तैयार रखी गई है।

Fire breaks out in pipe factory in Pithampur, smoke visible from 10 kilometers away; More than 15 firefighters were involved in extinguishing the fire, Dhar, Dhar Fire, Factory Fire, Kalluram News, Today Happening, Mp News
पीथमपुर में प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी आग का धुआं 10 किलोमीटर से दिख रहा था।

Fire breaks out in pipe factory in Pithampur

रेत और मिट्‌टी की दीवार से आग फैलने से रुकी

मिट्टी और रेत से बनाई गई दीवार से आग फैलने से रुक चुकी है। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए लगातार पानी का प्रयोग कर रहे हैं। पाइप फैक्ट्री 17 एकड़ में फैली है। 6 एकड़ में आग लगी है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

संभागायुक्त दीपक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ आईजी ग्रामीण अनुराग भी मौजूद हैं। उन्होंने ताजा हालातों की जानकारी ली।

Fire breaks out in pipe factory in Pithampur

पानी सप्लाई में दिक्कत, नहीं बुझ सकी आग

इंदौर एयरपोर्ट फायर अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर पीयूष यादव ने बताया कि पानी की सप्लाई में दिक्कत आने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। समय पर पानी मिल जाता, तो आग पर काबू किया जा सकता था। फिर भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *