Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

भोपाल में रिटायर्ड निगमकर्मी की पीट-पीटकर हत्या, नशा करने से रोका तो लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े युवक; पोते ने भागकर बचाई जान 

In Bhopal a retired corporation worker was beaten to death, when he stopped him from taking intoxicant, the youth attacked him with sticks; Grandson saved his life by running away,Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder, Bhopal
65 साल के बुजुर्ग चार साल पहले ही भोपाल नगर निगम से रिटायर हुए थे।

भोपाल। भोपाल नगर निगम के 65 साल के रिटायर्ड कर्मचारी की कुछ लोगाें पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने खेत पर नशा कर रहे युवकों को जाने के लिए कहा था। नाराज युवक लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। आरोपियों ने बेदम होने तक पीटा। निगमकर्मी के बेटे को भी जमकर पीटा। वहीं, पोते ने दो किलोमीटर तक भागकर जान बचाई।

घटना रविवार शाम की है। वे अपने बेटे और पोते के साथ सीहोर के श्यामपुर इलाके के गांव मूंछखेड़ा में खेत पर गए थे। सोमवार सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई। घायल बेटा अस्पताल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशे में धुत युवकों ने लाठी डंडों से किया हमला

रिश्तेदार दीपक सिंह मालवीय ने बताया- ‘ पर्वत सिंह (65) नगर निगम से भोपाल रिटायर हुए हैं। वे करोंद इलाके में परिवार समेत रहते हैं। रविवार दोपहर बाद बेटे राकेश (41) और पोते आयुष (12) के साथ सीहोर के मूंछखेड़ा गांव में स्थित खेत पर गए थे। दिन भर काम किया। शाम को उन्हें खेत में 4-5 युवक नशा करते दिखे। उन्होंने युवकों को जाने के लिए कहा, तो वे विवाद करने लगे।

In Bhopal a retired corporation worker was beaten to death

कहासुनी होती देख दूर काम कर रहे बेटा राकेश और पोता आयुष आ गए। उन्होंने भी युवकों को जाने के लिए कहा। इस पर बदमाश बहस करते हुए चले गए। कुछ देर बाद लाठी-डंडों से लैस होकर दोबारा पहुंच गए। बिना कुछ कहे पर्वत सिंह और राकेश को पीटने लगे। पर्वत सिंह बेहोश होकर गिर गए।

In Bhopal a retired corporation worker was beaten to death, when he stopped him from taking intoxicant, the youth attacked him with sticks; Grandson saved his life by running away,Kalluram News, Today Updates, Crime, Murder, Bhopal
बेटे को आरोपियों ने जमकर पीटा। वहीं, पोते ने भागकर जान बचाई।

पोते ने दो किमी दौड़कर बचाई जान

इसके बाद हमलावर पोते आयुष को मारने के लिए दौड़े, लेकिन उसने दौड़ लगा दी। वह करीब 2 किलोमीटर तक लगातार भागता रहा। इस बीच आयुष ने पिता राकेश के फोन से रिश्तेदार दीपक सिंह मालवीय को सूचना दी। दीपक सिंह मालवीय भोपाल से कुछ साथी और रिश्तेदारों को लेकर श्यामपुर के मूछखेड़ा गांव पहुंचे।

खेत पर पहुंचे, तो वहां पर्वत सिंह और राकेश जमीन पर पड़े मिले। उन्हें तुरंत भोपाल लाकर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 9 बजे पर्वत सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि राकेश के सिर में 7 टांके आए हैं।

In Bhopal a retired corporation worker was beaten to death

बेटे ने कहा- वे पिता को बेहोश होने तक पीटते रहे

बेटे राकेश ने बताया कि मूंछखेड़ा में चार एकड़ जमीन है। यहां घर बनाना है। इसके लिए रविवार रात गिट्‌टी आना थी। इस कारण पिता मुझे और पोते को साथ ले गए थे। रात में नशे में धुत 4-5 लोग खेत पर दिखे। पिताजी ने समझाने का प्रयास किया, तो बदसलूकी करने लगे। मैं बीच में बोला, तो आरोपी चले गए। कुछ देर में उन्होंने डंडों से हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *