Friday, November 15, 2024
MPCRIME

भोपाल के बड़े तालाब में कूदा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मौत: परिजन बोले-होम लोन नहीं चुकाने पर टेंशन में था

Software engineer jumped into the big pond of Bhopal, died: Family said - was in tension due to non-payment of home loan, Bhopal, Kalluram News, Committee Suicide, Bhopal
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सुसाइड के बाद परिजन विलाप करते रहे।

भोपाल। भोपाल में रविवार सुबह सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बड़े तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह मॉर्निंग वॉक का कहकर घर से निकले थे। सुबह 7 बजे भदभदा स्थित बड़े तालाब के किनारे देखा गया था। परिजनों के मुताबिक होम लोन की कुछ इंस्टॉलमेंट ड्यू होने के चलते वे डिस्टर्ब चल रहे थे।

कमला नगर थाना पुलिस ने बताया कि देवेंद्र तोमर (43) चूना भट्‌टी इलाके में रहते थे। वे प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। एक साल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने का कहकर घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे देवेंद्र को तालाब किनारे देखा था।

वे कुछ देर टहलते रहे फिर अचानक पानी में छलांग लगा दी। नगर निगम के गोताखोरों की मदद से शव निकाला गया।

Software engineer jumped into the big pond of Bhopal

14 साल पहले हुई थी शादी

देवेंद्र की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों में कारणों का खुलासा हो सकेगा।

देवेंद्र रनिंग और जिमिंग के शौकीन थे। वे रोजाना की तरह घर से निकले थे। अचानक मौत की खबर ने परिजनों को झकझोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *