Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद, गुजरात से लाकर खपाने वाले थे, तीन गिरफ्तार

18 thousand intoxicating injections recovered in Jabalpur, were about to bring them from Gujarat and consume them, three arrested, Kalluram News, Today Updates, Crime, Jabalpur
पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन जब्त किए।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों से 17 कार्टून बरामद किए हैं। इनमें 18 हजार नशीले इंजेक्शन मिले हैं। तीनों आरोपी गुजरात से नशीले इंजेक्शन की खेप लेकर जबलपुर आए थे। यहां इन्हें खपाने की तैयारी थी। 

इसी बीच, गोहलपुर और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रहा है। यह भी जानने की कोशिश है कि गैंग में और कितने सदस्य और कहां-कहां इनकी सप्लाई करते थे।

बुधवार सुबह एसपी को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर चंडाल भाटा मे गुजरात से इंजेक्शन कंपनी ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी एमजीएमएल जो मादक पदार्थ निर्मित औषधि है, ट्रक से कार्टून लाकर व्ही ट्रांसपोर्ट में रखे। इस पर क्राइम ब्रांच और गोहलपुर थाने की टीम ने दबिश दी। ट्रांसपोर्ट चण्डाल भाटा के गोदम से तीन लड़के कार्टून उठाकर निकल रहे थे, जिन्हें रोका गया, तो भागने लगे। पुलिस ने घेराबंद कर पकड़ लिया। 

18 thousand intoxicating injections recovered in Jabalpur

उन्होंने अपना नाम आकाश कोरी (25), महेन्द्र सोनकर (31) और सौरभ साकेत (25) बताया। 

आकाश कोरी ने बताया कि महेश साहू ने ये इंजेक्शन बुक किए थे। बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन आईपी एमजीएमएल जिले के अलग-अलग जगह बेचने का काम सौंपा था। पुलिस ने आरोपी माल की रसीद व बिल संबंधी दस्तावेज देखे, तो उसमें अंग्रेजी में न्यू बालाजी फार्मा प्रोपराइटर की मुहर लगी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर महेश साहू की तलाश शुरू कर दी है। 

एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी महेश साहू फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है। नशे के सौदागर शहर के युवाओं को नशे की जकड़ में लाना चाहते हैं, जिनके खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। गुजरात के किस शहर से इन नशीले इंजेक्शन को लाया गया था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

18 thousand intoxicating injections recovered in Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *