Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

गुना में डिवाइडर तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिरा मिनी ट्रक, 4 लोगों की मौत: 4 की हालत गंभीर

Mini truck fell down from the culvert after breaking the divider in Guna, 4 people died: condition of 4 critical, Accident, Kalluram News,, Today Updates, Guna
मिनी ट्रक पुलिस के नीचे गिरा तो क्षतिग्रसत हाे गया।

गुना। गुना में मिनी ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा सोमवार तड़के 3.30 बजे एबी रोड पर हुआ।

म्याना थाना प्रभारी संजीत माबई ने बताया कि मिनी ट्रक में 6 मजदूर, ड्राइवर और क्लीनर थे। शुरुआती तौर पर लग रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए पुलिया से नीचे गिरा। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इनकी मौत, ड्राइववर-क्लीनर घायल

हादसे में विष्णु (32) पुत्र रामपाल, मीर (30) पुत्र चोखेलाल, विकास (35) और रंजीत (25) पुत्र नत्थू सिंह की मौत हो गई। क्लीनर शाहरुख, ड्राइवर अशोक, नवाब समेत चार गंभीर घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मजदूर उत्तर प्रदेश में कानपुर के बताए जा रहे हैं। ड्राइवर अशोक रायबरेली का रहने वाला है। उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।

Mini truck fell down from the culvert after breaking the divider in Guna

कालपी से ट्रक में बैठे थे मजदूर

घायल और मृतक मजदूर कानपुर के रहने वाले हैं। उन्हें कर्नाटक जाना था। ट्रक में उनकी बाइक, खाना बनाने का सामान, कपड़े और दूसरा जरूरी सामान था। हादसे के बाद सारा सामान बिखर गया। मृतकों और घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। वे लोग गुना के लिए रवाना हो गए हैं।

ट्रक ड्राइवर क्लीनर शाहरुख ने बताया कि रायबरेली की गाड़ी है। हम फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) से शुजालपुर (शाजापुर, मध्यप्रदेश) जा रहे थे। मजदूर कालपी (जालौन, यूपी) से बैठे थे। सो रहे थे, तभी गाड़ी डिवाइडर से भिड़ गई।

Mini truck fell down from the culvert after breaking the divider in Guna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *